Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

यूजीसी पैनल ने यूनिवर्सिटी और कॉलेज में शैक्षणिक सत्र सितंबर से शुरू करने की सिफारिश

हरियाणा विश्वविद्यालय के कुलपति आरसी कुहाड़ की अगुवाई में समितियों में से एक का गठन विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं के संचालन के तरीकों पर गौर करने के लिए किया गया था, जिसने वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर पर काम किया।

यूजीसी पैनल ने यूनिवर्सिटी और कॉलेज में शैक्षणिक सत्र सितंबर से शुरू करने की सिफारिश
X
MHRD Prepared The Final Format of Higher Education Commission of India

विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र देश के कोविड-19 स्थिति को देखते हुए जुलाई के बजाय सितंबर से शुरू किया जा सकता है। वहीं जून में ऑनलाइन परीक्षा हो सकती है। यह सिफारिश विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा नियुक्त पैनल ने की है।

बता दें कि यूजीसी द्वारा कोरोनोवायरस महामारी के कारण देश में लॉकडाउन के मद्देनजर शैक्षणिक नुकसान और ऑनलाइन शिक्षा के मुद्दों पर गौर करने के लिए दो समितियों का गठन किया गया था। हरियाणा विश्वविद्यालय के कुलपति आरसी कुहाड़ की अगुवाई में समितियों में से एक का गठन विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं के संचालन के तरीकों पर गौर करने के लिए किया गया था, जिसने वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर पर काम किया।

वहीं ऑनलाइन शिक्षा में सुधार के उपाय सुझाने वाली दूसरी समिति का नेतृत्व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के वीसी नागेश्वर राव ने किया था। दोनों पैनलों ने 24 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत सौंप दी है। एक पैनल ने सिफारिश की है कि शैक्षणिक सत्र सितंबर से जुलाई से शुरू किया जाना चाहिए। वहीं दूसरे पैनल ने सुझाव दिया है कि जून माह में विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करनी चाहिए, अगर उनके पास आधारभूत संरचना और साधन हैं।

दोनों रिपोर्ट के अध्ययन के बाद होगा अंतिम फैसला

यूजीसी के अधिकारियों के अनुसार, अब दोनों रिपोर्टों का अध्ययन किया जाएगा और इस संबंध में आधिकारिक दिशानिर्देश अगले सप्ताह तक अधिसूचित किए जाने की उम्मीद है। यह बाध्यकारी नहीं है कि सभी सिफारिशों को स्वीकार कर लिया जाएगा। व्यवहार्यता के मुद्दों पर विचार-विमर्श करने और स्थिति को ध्यान में रखते हुए, दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। नीट और जेईई जैसी परीक्षा करना भी चुनौतीपूर्ण रहेगा।

और पढ़ें
Next Story