SSC CHSL Tier II Result 2018: एसएससी सीएचएलएल टियर II परीक्षा का रिजल्ट कल होगा घोषित, ssc.nic.in से करें चेक
SSC CHSL Tier II Result 2018: एसएससी सीएचएलएल 2018 टियर II परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी को घोषित किया जाएगा।

SSC CHSL Tier II Result 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर परीक्षा (CHSL) भर्ती 2018 की टियर II परीक्षा के का रिजल्ट कल यानी 25 फरवरी 2020 (मंगलवार) को ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर घोषित किया जाएगा। एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार अपना टियर II रिजल्ट एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीएचएसएल टियर II 2018 परीक्षा 29 सितंबर 2019 से आयोजित हुई थी। जिसमें एसएससी सीएचएसएल टियर 2 भर्ती परीक्षा के लिए 47,000 से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए। कुल तीन राउंड आयोजित किए जाएंगे लेकिन अंतिम स्किल टेस्ट राउंड केवल प्रकृति में उत्तीर्ण होगा। एसेससी सीएचएसएल टियर II पेपर वर्णनात्मक पैटर्न और 100 अंकों का है।
एसएससी सीएचएल 2018 टियर II रिजल्ट: ऐसे करें चेक
चरण 1: एसएससी सीएचएसएल 2018 टियर II रिजल्ट के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध SSC CHSL 2018 Tier II Result' लिंक पर करें।
चरण 3: लिंक पर क्लिक करने पर चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ एक पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी।
चरण 4: उम्मीदवार उसमें अपना रोल नंबर चेक कर लें और इसे डाउनलोड कर आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
वर्णनात्मक पेपर में 200-250 शब्दों का एक निबंध और लगभग 150-200 शब्दों का एक पत्र या एप्लिकेशन शामिल होता है। टियर -2 में न्यूनतम योग्यता अंक 33 प्रतिशत होंगे। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा कक्षा 12 पास छात्रों को पीए, डेटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिवीजनल क्लर्क और अन्य सहित विभिन्न सरकारी नौकरियों में दाखिला लेने के लिए आयोजित की जाती है।
एलडीसी और जेएसए के पद के लिए, उम्मीदवारों को 1900 रुपए ग्रेड पे के अलावा 5,200 रुपए से 20,200 रुपए मासिक वेतन मिलेगा। पीए, एसए के लिए - 2400 रुपए ग्रेड पे के अलावा 5200 से 20,200 रुपए और उन्हें काम पर रखने वालों को डीईओ के पद पर वेतनमान 5200 रुपए से 20200 रुपए और ग्रेड पे 2400 रुपए मिलेगा।