Rajasthan Home Guard Recruitment 2020: 2500 होमगार्ड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया शुरू, ये रहा डायरेक्ट लिंक
राजस्थान होम गार्ड्स विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर होम गार्ड भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Rajasthan Home Guard Recruitment 2020: राजस्थान होम गार्ड्स विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर होम गार्ड भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। राजस्थान होमगार्ड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जून, 2020 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट home.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शुरुआत में, यह 7 अप्रैल से शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण और लॉकडाउन के फैलने के कारण, आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था। इस बारे में एक नोटिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 9 जुलाई, 2020 को या उससे पहले रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2020 आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक
होमगार्ड के 2500 खाली पदों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उसके बाद शारीरिक मानक परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा आयोजित होगी।