Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

3.3 लाख की सैलरी के साथ नीति आयोग में निकली भर्ती, यहां करें अप्लाई

नीति आयोग ने अर्थशास्त्री और सलाहकार (चीफ इकोनॉमिस्ट और एडवाइजर) के 5 पदों पर भर्ती निकाली है। दोनों पोस्ट के लिए अप्लाई करने की डेट अलग अलग रखी गई है।

3.3 लाख की सैलरी के साथ नीति आयोग में निकली भर्ती, यहां करें अप्लाई
X

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए एक और गवर्नमेंट जॉब की भर्ती निकली है। जिसमें वह अपनी किस्मत आजमा सकते है। जी हां नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति आयोग) में भर्ती निकाली गई है। यह भर्तियां प्रमुख अर्थशास्त्री और सलाहकार (चीफ इकोनॉमिस्ट और एडवाइजर) के पदों के लिए निकाली गयी है। नीति आयोग सरकार के लिए विभिन्न सुधारों और योजनाओं के लिए काम करती है।

इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को workforindia.niti.gov.in पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा। प्रमुख अर्थशास्त्री की पोस्ट के लिए एक ही पोस्ट निकाली गई है और सीनियर सलाहकार/ लीड सलाहकार की पोस्ट के लिए चार पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

पोस्ट सिर्फ 5 निकाली गई है। दोनों पोस्ट पर अप्लाई करने की तिथि अलग अलग है। जहा प्रमुख अर्थशास्त्री के लिए अप्लाई करने की तारीख 10 अगस्त शाम 5 बजे तक है। वहीं सलाहकार के लिए 25 अगस्त की शाम 5 बजे तक अप्लाई करने का मौका दिया है।

प्रमुख अर्थशास्त्री के लिए 330000 रुपए प्रतिमाह होगा और उम्र 40 से 55 साल होनी चाहिए। इसके लिए अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री और अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की डिग्री होना जरुरी है। कम से कम 18 साल का अनुभव जरुरी है।

सीनियर सलाहकार के लिए 330000 रुपए प्रतिमाह और सलाहकार के लिए 265000 रुपए प्रतिमाह का वेतन रखा गया हैं। उम्र इसके लिए दोनों पोस्ट के लिए अलग रखी गयी है। सीनियर सलाहकार के लिए उम्र 40 से 52 साल है और लीड सलाहकार के लिए 35 से 50 साल है। इसके लिए किसी भी डिसिप्लिन कोर्स में मास्टर डिग्री, MBBS, इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी की डिग्री जरुरी है।

और पढ़ें
Next Story