Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर ने स्नातकोत्तर परीक्षा फॉर्म किए जारी, ये है आवेदन का शेड्यूल

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर ने द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर स्नातकोत्तर के परीक्षा फार्म भरने का शेड्यूल जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के स्टूडेंट सामान्य शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 27 अप्रैल से लेकर 11 जून तक भर सकते हैं।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय कैंपस में तीन हॉस्टल बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर
X
यूनिवर्सिटी (प्रतीकात्मक फोटो)

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर ने द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर स्नातकोत्तर के परीक्षा फार्म भरने का शेड्यूल जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के स्टूडेंट सामान्य शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 27 अप्रैल से लेकर 11 जून तक भर सकते हैं।

विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 12 जून से लेकर 15 जून तक भरा जा सकता है। विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को निर्देशित किया है कि परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन होने के बाद अपने-अपने महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म एमपी ऑनलाइन के जी-टू-जी लॉगइन के माध्यम से तत्काल अप्रूव कराएं।

और पढ़ें
Next Story