LIC Assistant Mains Admit Card 2019: एलआईसी असिस्टेंट मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, licindia.in से करें डाउनलोड
LIC Assistant Mains Admit Card 2019: एलआईसी असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 2019 के लिए उम्मीदवार भारतीय जीवन बीमा निगम की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

LIC Assistant Mains Admit Card 2019: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने असिस्टेंट भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (LIC Assistant Mains Admit Card) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने एलआईसी असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा पास की है वे एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाकर अपना एलआईसी असिस्टेंट मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड कर सकते हैं।
एलआईसी असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 22 दिसंबर 2019 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। एलआईसी असिस्टेंट एडमिट कार्ड भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा जारी किए गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट या नीचे दिख रहे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एलआईसी असिस्टेंट मुख्य एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
उम्मीदवार आधिकारिक प्राधिकरण से रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, एसएमएस के माध्यम से एलआईसी असिस्टेंट मुख्य एडमिट कार्ड के लिए भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना होगा।
एलआईसी असिस्टेंट मुख्य एडमिट कार्ड 2019 ( LIC Assistant Mains Admit Card 2019) ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1. LIC की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाएं।
स्टेप 2. वेबसाएट के होमपेज पर नीचे दिए हुए "Careers" सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. सेक्शन पर क्लिक करने पर नई विंडो खुलेगा, उसमें LIC Assistant Recruitment 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. लिंक पर क्लिक करने इसके बाद उम्मीदवार LIC Assistant Mains Admit Card 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. इसके बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि (पासवर्ड) डालकर लॉगिन करें।
स्टेप 5. आपकी स्क्रीन पर एलआईसी असिस्टेंट मुख्य एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
स्टेप 6. उम्मीदवार मुख्य एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें।
उम्मीदवारों को एलआईसी असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 2019 के लिए आवश्यक हर छोटे विवरण की देखभाल करने की आवश्यकता है। परीक्षा के दौरान उम्मीदवार को एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी ले जाना अनिवार्य है। इसके बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।
आपको बता दें कि एलआईसी असिस्टेंट भर्ती के माध्यम से कुल 7634 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। एलआईसी असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा 30 और 31 अक्टूबर 2019 को आयोजित की गई थीऔर एलआईसी असिस्टेंट प्रारंभिक रिजल्ट 29 नवंबर 2019 को घोषित किया गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App