Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कुवि ने बढ़ाई यूजी, पीजी सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं के लिए फाॅर्म भरने की तारीख

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने यूजी और पीजी सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं के लिए फार्म भरने की तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी है।

कुवि ने बढ़ाई यूजी, पीजी सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं के लिए फाॅर्म भरने की तारीख
X

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने यूजी और पीजी सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं के लिए फार्म भरने की तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी है। लोकसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि फरवरी/मार्च 2021 में होने वाली यूजी और पीजी सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथि 15 जनवरी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि छात्र अब यूजी/पीजी सेमेस्टर के लिए निर्धारित लेट फीस के साथ 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इससे सम्बन्धित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है।

4 बीटेक ओड सेमेस्टर सहित आठवें स्पेशल की परीक्षाएं 16 जनवरी से आरम

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने बीटेक सेमेस्टर के पांचवे और सातवें व आठवें सेमेस्टर (स्पेशल) की डेटशीट जारी कर दी है। लोकसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि बीटेक ओड सेमेस्टर सहित आठवें स्पेशल की परीक्षाएं 16 जनवरी से आरम्भ होंगी। डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि बीटेक प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में सभी संस्थानों को सूचित कर दिया गया है व विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है।

और पढ़ें
Next Story