IBPS Clerk Result 2019: आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट घोषित, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
IBPS Clerk Result 2019: आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट 2019 घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को 19 जनवरी को मुख्य परीक्षा में उपस्थित होना होगा।

IBPS Clerk Result 2019: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2019 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट 2019 बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर उपलब्ध है। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वे अपना अपना स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर 7 जनवरी 2020 तक डाउनलोड कर सकते हैं।
इस बीच आईबीपीएस ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट भर्ती के लिए फाइनल रिजल्ट भी घोषणा की है। आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगले सप्ताह की शुरुआत तक जारी होने की उम्मीद है। जिन उम्मीदवारों ने क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र हैं, जो 19 जनवरी को आयोजित होने वाली है। मुख्य परीक्षा कंप्यूटर में एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी और यह परीक्षा 160 मिनट की होगी।
आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करने के लिए लॉग इन करना होगा। क्लर्क पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा।
आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2019 (IBPS Clerk Prelims Result 2019): ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1. सबसे पहले उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
स्टेप 2. वेबसाइट के होमपेज पर फ्लैस हो रही उस लिंक पर जो Result Status Of Online Preliminary Examination For CRP CLERKS-IX के बारें बताता है। चरण 3. स्टेप 3. लिंक पर क्लिक करते ही आपको नई विंडो पर भेज दिया जाएगा।
स्टेप 4. इसके बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारी डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5. आपका आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट रिजल्ट 2019 आपके सामने खुल जाएगा।
स्टेप 5. उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट रिजल्ट 2019 को डाउनलोड कर भविष्य के संदर्भ में उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 2019
प्रत्येक उम्मीदवार को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के प्रत्येक टेस्ट में न्यूनतम अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी और आगे की प्रक्रिया के लिए न्यूनतम कुल स्कोर पर भी विचार किया जाएगा। कट-ऑफ का निर्धारण राज्य या संघ राज्य क्षेत्र वार उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को यह जानना होगा कि आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा में प्राप्त अनंतिम आवंटन प्रक्रिया के स्कोर को पूरा करने से पहले उम्मीदवारों के साथ साझा नहीं किया जाएगा।