Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

BPSC 65th Combined Main 2020: बीपीएससी 65वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा की तारीख हुई घोषित, जानें कब होगी परीक्षा

BPSC 65th Combined Main 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 15 नवंबर से 28 नवंबर तक दो पालियों में 65वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा।

BPSC 65th Combined Main 2020: बीपीएससी 65वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा की तारीख हुई घोषित, जानें कब होगी परीक्षा
X

बीपीएससी 65वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा 2020

BPSC 65th Combined Main 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 15 नवंबर से 28 नवंबर तक दो पालियों में 65वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा। पहले दिन पहली पाली सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। पहले दिन सामान्य हिंदी और सामान्य विश्लेषण परीक्षा एक ही दिन होगी। 26 और 28 नवंबर को सामान्य विश्लेषण और वैकल्पिक विषय की परीक्षा आयोजित की जागी।

इस भर्ती के माध्यम से कुल 423 खाली पदों को भरा जाना है। सामान्य हिंदी परीक्षा 100 अंकों की होगी और सामान्य विश्लेषण के साथ-साथ वैकल्पिक परीक्षा 300 अंकों की होगी। प्रत्येक परीक्षा तीन घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को 40 प्रतिशत अंक चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ सरकारी मानदंडों के आधार पर कम है।

मुख्य परीक्षा को पास करने वालों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार सत्र 120 अंकों का होगा। प्रारंभिक परीक्षा केवल प्रकृति में उत्तीर्ण होती है। अंतिम रैंक सूची मुख्य और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।

इस बीच बीपीएससी ने 66 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेश के तहत इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 562 पदों को भरा जाना है। इनमें से 169 खाली पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

और पढ़ें
Next Story