बिहार बोर्ड ने ग्रेस अंक देकर 10वीं और 12वीं के 2 लाख से ज्यादा फेल छात्रों को किया पास
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं और 12वीं में फेल 2 लाख से ज्यादा छात्रों को ग्रेस अंक देकर पास कर दिया है। बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को ग्रेस अंक आवंटित किए हैं।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं और 12वीं में फेल 2 लाख से ज्यादा छात्रों को ग्रेस अंक देकर पास कर दिया है। बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को ग्रेस अंक आवंटित किए हैं। 340633 छात्रों में से 214287 को ग्रेस मार्क्स दिए गए। बिहार बोर्ड ने 24 मार्च को 12वीं के रजिल्ट घोषित किए, जबकि 26 मई 2020 को 10वीं के रिजल्ट घोषित किए थे। कोविड -19 के कारण परिणाम घोषित करने में देरी हुई थी।
दरअसल ग्रेस मार्क्स देना एक संकेत है कि बिहार बोर्ड कोविड -19 महामारी के बीच कंपार्टमेंट परीक्षा से बचने की कोशिश कर रहा है। ग्रेस के अंकों का आबंटन संभवत: छात्रों द्वारा आवश्यक अंकों तक सीमित होगा। यह छात्रों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है।
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि महामारी के कारण उन छात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है पास मार्क के करीब थे। बोर्ड की वेबसाइट पर एक नई सूची अपलोड की गई है। स्थिति के सामान्य होने की प्रतीक्षा करने और फिर कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करने से नवंबर-दिसंबर में परिणाम में देरी होती, जिससे वर्तमान शैक्षणिक सत्र में किसी भी छात्र को लाभ नहीं होता। यह पूरी तरह से छात्रों के हितों में लिया गया निर्णय है। महामारी के बीच परीक्षा देने के जोखिम से बचने के लिए कुछ अन्य बोर्डों ने भी ऐसा ही किया।
बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं में ग्रेस से पास छात्र
इंटरमीडिएट की परीक्षा
कुल छात्र: 132486
एक विषय में कंपार्टमेंट वाले छात्र : 46005
दो विषय में कम्पार्टमेंट वाले छात्र: 86481
मैट्रिक परीक्षा
कुल छात्र: 208147
एक विषय में कंपार्टमेंट वाले छात्र : 108459
दो विषय में कंपार्टमेंट वाले छात्र: 99688