इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज शाम 5 बजे से पहले करें आवेदन, साक्षात्कार के माध्यम से होगा चयन
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 102 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों को भरने की आखिरी तारीख 8 अगस्त 2020 निर्धारित की गई है। जिसके लिए बहुत कम समय बचा है। उम्मीदवार आज शाम 5 बजे तक ही अपना आवेदन पूरा कर सकते है। जल्द से जल्द उम्मीदवार फॉर्म फॉर्म भर कर जमा करवा दें।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने कुछ पदों पर भर्ती निकाली है। जो कि क्लर्क ट्रेनी के लिए है। जो आवेदक यहां आवेदन करने का इच्छुक है तो आज शाम 5 बजे से पहले पहले आवेदन प्रक्रिया को पूरी करके आवेदन पत्र को जमा करवा दें। बता दें कि आज आवेदन की आखिरी तारीख है और आवेदक के पास सिर्फ आज का दिन शेष बचा है।
1. उत्तर प्रदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लॉ क्लर्क (ट्रेनी) के पदों पर भर्तियां निकाली है जिनकी कुल संख्या 102 रखी गई है।
2. आवेदक की उम्र की बात की जाए तो इस पद के लिए न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 26 साल की उम्र सीमा निर्धारित की गई है। एससी/एसटी, पिछड़ा वर्ग और विकलांगों और महिलाओं को नियम के अनुसार उम्र सीमा में कुछ छूट दी जाएगी।
3. उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ की डिग्री होना अनिवार्य है और उम्मीदवार को कंप्यूटर की जानकारी और डाटा एंट्री का ज्ञान होना भी जरुरी है।
4. इस पद पर आवेदक का चयन सिर्फ साक्षात्कार के जरिए ही किया जाएगा।
5. इस पद के लिए उम्मीदवार को 15 हजार महीनें का वेतन दिया जाएगा।
6. आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 अगस्त 2020 रखी गई है जिसमें सिर्फ आज का दिन शेष रह गया है। आवेदक जल्द से जल्द आवेदन करके अपना आवेदन पत्र को जमा करें।
7. इलाहाबाद हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in पर जा कर उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार अपने सारे जरुरी दस्तावेजों को एक साथ संगलित करके आवेदन पत्र के साथ रजिस्ट्रार जनरल, हाई कोर्ट ऑफ ज्यूडिकेचर ऐट इलाहाबाद के स्पीड पोस्ट या कोरियर के जरिए भेज सकते है।