Logo
election banner
TCS CEO Salary: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के CEO और MD के कृतिवासन ने पिछले वित्त वर्ष में 25.4 करोड़ रुपए और COO सुब्रमण्यम ने 26.18 करोड़ रुपए सैलरी ली है।

TCS CEO Salary: क्या आपको पता है कि देश में आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शीर्ष अधिकारियों की सैलरी कितनी है? के कृतिवासन टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) हैं। कंपनी ने उन्हें वित्त वर्ष 2023-24 में 25.4 करोड़ रुपये सैलरी दी है। यह वेतन  कृतिवासन को अगले सीईओ के रूप में चुने जाने के बाद मिला है। बता दें कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को चौथी तिमाही के नतीजों में बंपर मुनाफा हुआ है।

कृतिवासन की सैलरी पूर्व सीईओ से थोड़ी कम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृतिवासन ने जून, 2023 में टीसीएस की कमान संभाली थी। उन्होंने अप्रैल, 2023 से 31 मई, 2023 तक कंपनी के बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (BFSI) के ग्लोबल चीफ के तौर पर और जून, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक सीईओ और एमडी के रूप में सेवाएं प्रदान की हैं। कंपनी की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, इस वेतन में उनकी सभी भूमिकाओं के लिए सालभर की सैलरी शामिल है। इससे पहले पूर्व सीईओ राजेश गोपीनाथन को वित्त वर्ष 2023 के लिए 29.16 करोड़ रुपए वेतन मिला था।

COO सुब्रमण्यम की सैलरी 26.18 करोड़ रुपए
इसके अलावा TCS के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) और कार्यकारी निदेशक एन गणपति सुब्रमण्यम ने भी अपनी सैलरी में ग्रोथ हासिल की है, जिन्हें FY24 में 26.18 करोड़ रुपए का वेतन मिला है। वे मई में रिटायर होने वाले हैं। बता दें कि वित्त वर्ष 2024 में सुब्रमण्यम की सैलरी 8.2 फीसदी बढ़ी है।

टीसीएस स्टॉफ की एवरेज सैलरी 10.8% बढ़ा
सैलरी को लेकर टीसीएस ने बताया कि कर्मचारियों के वेतन में औसतन 10.8% की बढ़ोतरी देखने को मिली। भारत में टीसीएस कर्मचारियों के लिए एवरेज इंक्रीमेंट 5.5 से 8 प्रतिशत तक है, बेहतर परफॉर्मेंस वालों को शानदार इंक्रीमेंट का लाभ मिला है। TCS ने वार्षिक रिपोर्ट में बताया है कि वेतन में बढ़ोतरी संबंधित देशों के बाजार के रुझानों के मुताबिक है। कंपनी में 6,01,546 परमानेंट इंम्पलॉयी हैं। 

TCS को चौथी तिमाही में हुआ बंपर मुनाफा 

  • भारत में आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को चौथी तिमाही के नतीजों में बंपर मुनाफा हुआ है। कंपनी ने चौथी तिमाही में 61,237 करोड़ रु. कमाए और उसका नेट प्रॉफिट 9.1 फीसदी बढ़ा है। साथ ही टीसीएस ने प्रति शेयर 28 रुपए डिविडेंड देने का भी ऐलान किया। 
  • बता दें कि टाटा ग्रुप में 15.12 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप के साथ टीसीएस पहले, टाटा मोटर्स 3.43 लाख करोड़ के साथ दूसरे, टाइटन 3.16 लाख करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके बाद टाटा स्टील और टाटा पॉवर का नंबर आता है, जिनका मार्केट कैप क्रमश: 1.79 और 1.25 लाख करोड़ रुपए है। इस साल टाटा मोटर्स में 20 फीसदी और टीसीएस के शेयरों में 9 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। टाटा पॉवर में 18 फीसदी और इंडियन होटल्स में 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
5379487