प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना: मोदी सरकार के एक फैसले से रॉकेट बना महारत्न कंपनी का शेयर, जानिए क्या है प्राइस

Pradhan Mantri Suryodaya Yojana: केंद्र सरकार प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के अंतर्गत देश के एक करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल लगाएगी। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक प्रोजेक्ट का ऐलान किया। सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सरकार ने महारत्न कंपनी रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन लिमिटेड (REC Limited) को नोडल एजेंसी नियुक्त किया है। जिसके बाद बुधवार को कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए। शेयरों ने एक दिन में निवेशकों को 7 फीसदी से ज्यादा कमाई कराई।
आरईसी के शेयरों में तेजी की वजह क्या है?
RECLTD के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक देवांगन ने कहा कि देश में रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़वा देने के लिए कंपनी भारत सरकार के प्रोजेक्ट को पूरा करेगी। इसके लिए आरईसी लिमिटेड 1.2 लाख करोड़ रुपए फाइनेंस भी करेगी। बता दें कि आरईसी ने दिसंबर में खत्म हुई तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। जिसमें कंपनी ने अब तक का सबसे अधिक 9 महीने का मुनाफा 10 हजार करोड़ रुपए से ऊपर पहुंचने की जानकारी दी।
शेयर बुधवार को कहां तक पहुंच गया?
आरईसी लिमिटेड का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर RECLTD के नाम से लिस्ट है। सूर्योदय स्कीम के लिए नोडल एजेंसी बनाए जाने पर बुधवार को कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। दोपहर 2 बजे तक आरईसी का शेयर 7 प्रतिशत या 30.45 रुपए की तेजी के साथ 465.20 रुपए पर पहुंच गया। पिछले एक साल में शेयर में 253 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला है।
ऊर्जा मंत्रालय के नीचे काम करती है कंपनी
बता दें कि REC Limited को आमतौर पर रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड के नाम से जाता है। इसकी पेरेंट कंपनी पॉवर फाइनेंस कारपोरेशन लिमिडेट है। जिसका मुख्यालय दिल्ली-एनसीआर में है। कंपनी की स्थापना 25 जुलाई 1969 को हुई थी। यह भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करने वाली एक महारत्न कंपनी है। यह प्रमुख रूप से देशभर में पॉवर प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस और प्रमोट करती है।
