Logo
NPS Vatsalya for children: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को दिल्ली में वात्सल्य योजना से जुड़ा ब्रोशर जारी किया, जिसमें स्कीम के लाभ, टैक्स छूट और शर्तें शामिल हैं। 

NPS Vatsalya for children: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार (18 सितंबर) को 'एनपीएस वात्सल्य' स्पेशल पेंशन स्कीम की शुरुआत की। यह योजना लोकप्रिय एनपीएस स्कीम का नया वर्जन है। जिसमें माता-पिता या अभिभावकों को रिटायरमेंट के बाद अपने नाबालिग बच्चों के लिए बाजार से जुड़े रिटर्न के जरिए फंड बनाने का मौका मिलेगा। जो बच्चों के भविष्य के लिए एक दीर्घकालिक निवेश विकल्प के रूप में काम करेगी। सीतारमण ने 2024 के आम बजट में इस योजना का ऐलान किया था।

वात्सल्य स्कीम के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी शुरू
वित्त मंत्री ने दिल्ली से वर्चुअली स्कीम की शुरुआत करते हुए 75 स्थानों पर वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा- ''इतने कम समय में किसी योजना का कार्यान्वयन सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सीतारमण ने इस अवसर पर वात्सल्य स्कीम का एक ब्रोशर भी जारी किया और इसके लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इनोग्रेशन भी किया। यह प्लेटफॉर्म लोगों को आसानी से स्कीम को सब्सक्राइब करने की सहूलियत देगा।

Vatsalya स्कीम की खासियतें और प्रमुख लाभ?

  • NPS वात्सल्य उन माता-पिता के लिए है जो अपने बच्चों के भविष्य के लिए एक लंबी अवधि में वित्तीय कोष बनाना चाहते हैं।
  • योजना के तहत माता-पिता अपने बच्चों के नाम पर कम से कम 1000 रुपए प्रति वर्ष का योगदान कर सकते हैं। इस योजना को Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA) द्वारा नियंत्रित किया जाएगा।
  • जब बच्चा 18 वर्ष का हो जाएगा, तब इस खाते को नियमित NPS खाते में बदला जा सकेगा। यह योजना कंपाउंडिंग के जरिए दीर्घकालिक निवेश में मदद करेगी, जिससे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सकेगा
  • NPS वात्सल्य योजना के तहत कोई भी माता-पिता बच्चों की शिक्षा, गंभीर बीमारियों के इलाज या घर खरीदने जैसे-महत्वपूर्ण खर्चों के लिए आंशिक फंड निकासी कर सकते हैं। जबकि नार्मल एनपीएस में सब्सक्राइबर अपने योगदान की 25 प्रतिशत तक निकासी 60 साल से पहले कर सकते हैं।
CH Govt hbm ad
5379487