Gold Price Today: हफ्तेभर में सिल्वर ने दिया 10% रिर्टन, आज सोने-चांदी के भाव में नरमी, देखें लेटेस्ट प्राइस

Gold Price Today 16 April Silver Price
X
Gold Price Today: सोना 24 घंटे में 1,477 रुपए महंगा, 1 लाख के करीब पहुंची गोल्ड की कीमतें; जानें ताजा रेट
Gold Silver Price Today: सितंबर में सोना-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। गोल्ड प्राइस 20 मई को नए रिकॉर्ड स्तर 75,160 रुपए पर पहुंच गए। यह सोने का ऑलटाइम हाई लेवल है।

Gold Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। मंगलवार (17 सितंबर) को गोल्ड 150 से 160 रुपए तक सस्ता हुआ। देश के अधिकांश शहरों में सोने का भाव (Gold Rate) 74,890 रु. प्रति 10 ग्राम है। वहीं, आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट 68,650 रु. है। बता दें कि गोल्ड 20 मई को नए रिकॉर्ड हाई लेवल 75,160 पर पहुंचा था। अगर आप सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यहां लेटेस्ट प्राइज जान लीजिए।

हफ्तेभर में चांदी के दाम 8500 रुपए चढ़ी
दिल्ली और मुंबई में सिल्वर का भाव (Silver Rate) मंगलवार को गिरावट के साथ 92,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया। चांदी का ऑलटाइम हाई लेवल 96,500 रु. प्रति किलो है। सितंबर में पिछले 8 दिनों की बात करें तो सिल्वर 8500 रुपए तक बढ़ गई। चांदी ने निवेशकों की चांदी करते हुए इस दौरान 10% का रिटर्न दे दिया। अभी चेन्नई, हैदराबाद और केरल में एक किलोग्राम सिल्वर का रेट 92,000 रु. पर है। यहां देशभर में चांदी की मौजूदा कीमतें सबसे ज्यादा हैं। इसी साल इन शहरों में चांदी की कीमतें 1 लाख रुपए के पार निकल गई थीं।

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड का भाव?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को कॉमैक्स पर सोना 3 डॉलर लुढ़ककर 2605.95 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर, चांदी की कीमतें भी थोड़ी नीचे आई हैं और यह 31.10 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर ट्रेड हो रही है।

जानिए Gold की शुद्धता के मानक
गोल्ड प्राइज से पहले 24 कैरट और 22 कैरट सोने के बीच अंतर जानना जरूरी है। 24 कैरट बिना किसी मिलावट के 100% शुद्ध सोना होता है। वहीं, 22 कैरट में चांदी या तांबे जैसे अलॉयड मेटल मिलाए जाते हैं। इसमें 91.67 फीसदी शुद्ध सोना होता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story