डीएस ग्रुप ने रचा इतिहास: FMCG क्षेत्र में हासिल किया ₹10,000 करोड़ का राजस्व

DS Group revenue: भारत के प्रमुख एफएमसीजी समूह धर्मपाल सत्यपाल (डीएस ग्रुप) ने वित्त वर्ष 2024-25 में ₹10,000 करोड़ का राजस्व हासिल किया है। यह उपलब्धि कंपनी को देश की शीर्ष 15 एफएमसीजी कंपनियों की सूची में ले आई है।
खाद्य और पेय क्षेत्र रहा अग्रणी
कंपनी के कुल राजस्व में सबसे बड़ा योगदान 42% के साथ खाद्य एवं पेय (F&B) सेगमेंट का रहा, जिसने पिछले तीन वर्षों में 19% की सीएजीआर दर से वृद्धि दर्ज की। माउथ फ्रेशनर सेगमेंट ने 38% योगदान दिया, जबकि तंबाकू सेगमेंट का हिस्सा घटकर 10% से भी कम रह गया है। कंपनी का लक्ष्य अब 2030 तक ₹20,000 करोड़ के राजस्व तक पहुंचना है।
विस्तार और नवाचार पर जोर
डीएस ग्रुप ने अपनी सफलता का श्रेय 15 लाख से अधिक रिटेल आउटलेट्स तक पहुंच वाले विशाल वितरण नेटवर्क और ई-कॉमर्स व एआई जैसी नई तकनीकों को अपनाने को दिया है। साथ ही, कंपनी ने पर्यावरण अनुकूल उत्पादन प्रक्रियाओं और ESG मानकों पर भी विशेष ध्यान देने की योजना बनाई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह वृद्धि भारतीय एफएमसीजी क्षेत्र में कंपनी की मजबूत स्थिति को दर्शाती है।
डीएस ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री राजीव कुमार ने इस अवसर पर कहा, “₹10,000 करोड़ का आंकड़ा पार करना सिर्फ एक वित्तीय उपलब्धि नहीं, बल्कि भारत के विकास में हमारी अहम भूमिका का प्रतीक है। विविध उत्पाद पोर्टफोलियो, गुणवत्ता व नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और देश के सबसे बड़े वितरण नेटवर्क में से एक ने हमें एफएमसीजी क्षेत्र में अग्रणी बनाया है।"
