Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Youtube ने किया नया धमाकेदार फीचर लॉन्च, यूजर्स को होगा बहुत फायदा, ऐसे करें यूज

दुनिया की सबसे दिग्गज वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप Youtube ने अपनी वीडियो सर्विस में एक खास और नया फीचर ऐड किया हैं। वहीं बीते कुछ समय में Youtube लगातार नए-नए फीचर ऐड करके अपने ऐप को आकर्षक बनाने की कोशिश कर रहा हैं।

Youtube ने किया नया धमाकेदार फीचर लॉन्च, यूजर्स को होगा बहुत फायदा, ऐसे करें यूज
X

दुनिया की सबसे दिग्गज वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप Youtube ने अपनी वीडियो सर्विस में एक खास और नया फीचर ऐड किया हैं। वहीं बीते कुछ समय में Youtube लगातार नए-नए फीचर ऐड करके अपने ऐप को आकर्षक बनाने की कोशिश कर रहा हैं।

ये भी पढ़े: Amazon-Flipkart Sale: मिल रहा है 60 हजार तक का क्रेडिट, ऐसे उठाए फायदा

इसके साथ ही यह यूट्यूब का एक अहम कदम साबित हो सकता हैं। यूट्यूब के इस नए फीचर के माध्म से यूजर्स आसानी से एक साथ कई सारी वीडियो को स्ट्रीम कर सकते हैं और इसके साथ ही अगर यूजर काम करते वक्त भी आसानी से वीडियो को देख सकता हैं।

अगर यूजर्स ध्यान दे तो यूट्यूब के ऐप में अगर वीडियो देखते हैं, तो यूजर्स ने देखा होगा कि वीडियो के नीचे एक बॉक्स जैसा बटन दिखाई देता है। यूट्यूब का यह नया फीचर ठीक थिएटर मोड बटन के पास में है। जैसे ही यूजर्स इस विकल्प के पास माउस को लेकर जाएंगे, तो उन्हें वहां 'मिनी प्लेयर' लिखा हुआ दिखाई देगा।

इसके साथ ही यूट्यूब का नया फीचर आपको वीडियो देखने का नया अनुभव देगा। इस फीचर की खास बात यह है कि इस पर टैप करने से वीडियो साइड में प्ले जाएगी। इसकी मदद से यूजर्स विडियो को साइड में देख सकते हैं और साथ ही अपना काम भी आसानी से कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: Tech Tips: ऐसे बनाए अपने नाम का Instagram Nametag, फॉलो करें यह आसान तरीका

बता दें कि यूजर्स चाहें तो कुछ और वीडियो को भी आसानी से स्ट्रीम कर सकते हैं। लेकिन यूजर्स को इससे पहले यह फीचर नहीं दिया था। वहीं यूजर्स को दूसरा वीडियो सर्च करने के लिए अपना पहला वीडियो बंद करना पड़ता था। यूट्यूब के इस नए फीचर की मदद से यूजर अपनी प्लेलिस्ट को बना सकते हैं और मैनेज करके वीडियो को रिपीट मोड पर भी सेव कर सकते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story