WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मेसेज भेजना हुआ आसान, बस अपनाना होगा यह तरीका
दुनिया की दिग्गज मेसेजिंग ऐप Whatsapp का इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो गया है। इसके साथ ही इस ऐप के मौजूदा यूजर्स करीब 1.5 अरब है और एक ही दिन में करीब 60 अरब मैसेज भेजते है।

दुनिया की दिग्गज मेसेजिंग ऐप Whatsapp का इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो गया है। इसके साथ ही इस ऐप के मौजूदा यूजर्स करीब 1.5 अरब है और एक ही दिन में करीब 60 अरब मैसेज भेजते है।
इसके साथ ही अगर भारत में व्हॉट्सएप के यूजर्स की बात करें तो यहां करीब 20 करोड़ यूजर्स है। वहीं दूसरी तरफ व्हॉट्सएप भी अपने यूजर्स के लिए नए और शानदार फीचर्स को लॉन्च कर रहा है। आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे कि यूजर्स बिना अपना नंबर सेव किए ही किसी भी को भी मैसेज भेज सकते है। आइए जानते है इसके बारे में.....
ये भी पढ़े: पेट्रोल और डीजल दे दाम नहीं ले रहे थमने का नाम, जानें दिल्ली से चन्नई तक के तेल दाम
ऐसे भेजे बगैर नंबर के मेसेज
1. सबसे पहले यूजर्स को अपना इंटरनेट कनेक्शन ओपन करना होगा और इसके बाद यूजर को इसमें api.WhatsApp.com/send?phone=number यह लिंक डालना होगा।
2. इसके बाद यूजर को नंबर वाली जगह भारत का नंबर कोड 91 डालना होगा इसके बाद जिसको व्हॉट्एप नंबर को मेसेज भेजना है उसपर क्लिक करना होगा। यूजर को इस तरह से लिखना होगा api.WhatsApp.com/send?phone=919999999999।
3. यूजर को इस ही तरीके से लिखना होगा और इसके साथ ही अगर यूजर को किसी भी नंबर पर मेसेज भेजना है तो उन्हें यह तरीका फॉलो करना होगा। नंबर फिल करने के बाद इस पर यूजर को क्लिक करना होगा।
ये भी पढ़े: अगर नहीं हैं इंटरनेट कनेक्शन, तब भी इस्तेमाल कर सकते है G-Mail, बस फॉलो करें यें आसान स्टेप्स
4. यूजर की यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद व्हाट्सएप मैसेज चले जाएगा और इस ट्रिक की मदद से यूजर्स आसानी से किसी भी को बिना नंबर के व्हाट्सएप के ही मेसेज कर सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- WhatsApp WhatsApp Number WhatsApp App WhatsApp Message Tech Tips whatsapp web whatsapp dp whatsapp video whatsapp app download whatsapp update whatsapp apk download Tech Guide Technology Gadget News India News व्हाट्सएप व्हाट्सएप ऐप मेसेंजिंग ऐप टेक टिप्स व्हाट्सएप वैब व्हाट्सएप डाउनलोड गूगल प्ले स्