खुशखबरी: अब यूजर्स बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर सकते है G-Mail, बस फॉलो करें यें आसान स्टेप्स
अब यूजर्स अपने फोन पर बिना इंटरनेट के भी G-Mail को इस्तेमाल कर सकते है। इसके साथ ही गूगल ने भी अपने जीमेल ऐप में कई नए फीचर्स को भी ऐड किए है और इसके साथ ही गूगल ने इस ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले फीचर्स को भी जोड़ा है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 10 Sep 2018 1:26 PM GMT
अब यूजर्स अपने फोन पर बिना इंटरनेट के भी G-Mail को इस्तेमाल कर सकते है। इसके साथ ही गूगल ने भी अपने जीमेल ऐप में कई नए फीचर्स को भी ऐड किए है और इसके साथ ही गूगल ने इस ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले फीचर्स को भी जोड़ा है।
इसके साथ ही गूगल ने इस ऐप में एक शानदार फीचर को ऐड किया है, जो कि ऑफलाइन सपोर्ट करता है। इस फीचर की मदद से यूजर आसानी से अपने जी-मेल ऐप को इस्तेमाल कर सकते है।
गूगल के G-Mail में नए फीचर की मदद से यूजर बिना इंटरनेट सेवा के बगैर जी मेल इस्तेमाल कर सकते है। इस फीचर की मदद से यूजर्स बिना इंटरनेट के ई-मेल्स को डिलीट भी कर सकते है और इसके अलावा किसी को भी यूजर मेल भी कर सकते है। लेकिन इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को क्रोम ब्राउजर वर्जन 61 को इस्तेमाल करना होगा।
ऐसे करें G-Mail इस्तेमाल
1. सबसे पहले यूजर क्रोम 61 को डाउनलोड करना होगा।
2. इसके बाद यूजर को जी मेल के टॉप राइट में जाकर गैयर लाइक सेटिंग पर टैप करना होगा।
3. यूजर को ड्रॉप डाउन मैन्यू में जाकर सेटिंग मैन्यू पर टैप करना होगा।
4. इसके बाद यूजर को ऑफलाइन मोड को ऑन करना होगा।
ये भी पढ़े: Twitter ने लॉन्च किया लाइव ऑडियो ब्रॉडकास्ट, यूजर्स कर सकते है अपनी आवाज को कर सकेंगे लाइव
5. आखिर में Enable offline mail को क्लिक करना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Gmail Internet GoogleChrome Google Gmail accounts Home Internet Google Play Store Google Apps Internet Connection Gmail Users E-mails how to work on gmail gmail account open gmail password change gmail-sign up gmail download Technology Gadget News India News जीमेल इंटरनेट गूगल गूगल प्लेस्टोर गूगल क्
Next Story