Jio के GigaFiber प्लान के लॉन्च होने से पहले मिलेगी मात, BSNL ने पेश किए धामकेदार डेटा प्लान्स
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने यूजर्स के लिए नए ब्रॉडबैंड सेवा Jio GigaFiber को लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। साथ ही यह भी कयास लगाया जा रहा है कि जियो अपने गीगाफाइबर के प्लान्स के जरिए मार्केट में दबदबा बना सकता है।

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने यूजर्स के लिए नए ब्रॉडबैंड सेवा Jio GigaFiber को लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। साथ ही यह भी कयास लगाया जा रहा है कि जियो अपने गीगाफाइबर के प्लान्स के जरिए मार्केट में दबदबा बना सकता है।
इसको ध्यान में रखते हुए सभी अन्य टेलीकॉम कंपनियों नेए प्लान्स को लॉन्च किया है और साथ ही अपने पुराने प्लान्स को अपडेट किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए नए ब्रॉडबैंड प्लान्स पेश किए है।
ये भी पढ़े: अमेरिका के लोगों ने किया Facebook Un Install, एक चौथाई लोगों ने किया ऐप डिलीट, जानें क्यों
BSNL ने यूजर्स के लिए 4 नए प्लान्स लॉन्च किए है, जिसमें 99 रुपए, 199 रुपए, 299 रुपए के साथ 399 रुपए के प्लान्स शामिल है। कंपनी इन प्लान्स के तहत यूजर्स को 20 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा देंगे और साथ ही डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड को कम करके 1 एमबीपीएस की स्पीड कर दी जाएगी।
इसके अलावा कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा दे रही है। बीएसएनएल के यह प्लान्स देश के हर एक हिस्से में लॉन्च हो चुके है, लेकिन यह प्लान्स अंडमान और निकोबार में लॉन्च नहीं हुए है।
BSNL के 99 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 20 एमबीपीएस की स्पीड से 1.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही अगर डेटा खत्म हो जाता है तो यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा दिया जाएगा।
बीएसएनएल का 199 रुपए वाले डेटा प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 5 जीबी डेटा दिया जाएगा और साथ ही इस प्लान की समय सीमा 30 दिन की होगी। इसमें यूजर्स को कुल डेटा 150 जीबी दिया जाएगा।
इसके अलावा कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी दे रही है। 299 रुपए वाले प्लान में कंपनी यूजर्स को कुल 300 जीबी डेटा दे रही है और प्रतिदिन 10 जीबी डेटा देगी। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी दी जाएगी।
ये भी पढ़े: TRAI ने Jio, Airtel और Idea बड़ा जुर्माना, नहीं किया नियमों का पालन, जानें इसके पीछे की वजह
बता दें कि यूजर्स इन प्लान्स को सिर्फ 90 दिनों के अंदर ले सकते है। इसके साथ ही बीएसएनएल के यह प्लान्स जियो, एयरटेल और आइडिया के डेटा प्लान्स को कड़ी टक्कर दे सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- BSNL Jio GigaFiber broadband service Jio GigaFiber broadband Plans BSNL broadband bsnl broadband offers jio gigafiber offers jiophone 2 jiophone jio plans Prepaid Plans BSNL plans bsnl login bsnl customer care bsnl offers Technology Telecom News India News जियो गीगफाइबर बीएसएनएल सस्ते डेटा प्लान्स ज