अलविदा 2018: Whatsapp ने अब तक का सबसे शानदार फीचर किया था लॉन्च, लोग हो गए थे दिवाने
इस साल दुनिया की दिग्गज इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp ने अपने यूजर्स के लिए कई सारे फीचर्स पेश किए थे, साथ ही अपने ऐप को भी अपडेट किया था।

इस साल दुनिया की दिग्गज इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp ने अपने यूजर्स के लिए कई सारे फीचर्स पेश किए थे, साथ ही अपने ऐप को भी अपडेट किया था।
वहीं दूसरी तरफ कंपनी यूजर्स को अच्छा अनुभव देने की कोशिश की है। कंपनी ने इस कड़ी में व्हाट्सएप स्टीकर्स नाम से एक फीचर को लॉन्च किया था, जिसको लोगों ने जमकर पसंद किया था और इस्तेमाल भी किया था।
आइए जानते है कब यह फीचर लॉन्च हुआ था और किस अवसर पर लोगों ने इस फीचर को इस्तेमाल किया था.....
Realme U1 की पहली सेल Amazon पर आज, ग्राहकों को हो सकता है फायदा
Whatsapp ने अपने खास स्टीकर्स फीचर्स को अक्टूबर के महीने में लॉन्च कर दिया था। इसके साथ ही यह फीचर्स एंड्रोइड यूजर्स के लिए सबसे पहले पेश किया था। वहीं इन स्टीकर्स की खासियत यह है कि यूजर्स अपने हिसाब से इन स्टीकर्स को बना सकते है। साथ ही इसमें पहले से कई स्टीकर्स मौजूद थे।
इस फीचर को अपडेट करने के लिए यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करना पड़ा था, जिसके बाद जाकर इस फीचर को इस्तेमाल कर पाए थे। साथ ही दिवाली के खास अवसर पर भारत में यूजर्स ने इस फीचर को जमकर इस्तेमाल किया था।
साथ ही यह फीचर गूगल पर भी ट्रेंड हुआ था और लोगों इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए गूगल पर लाखों सर्च किए थे। जो लोग अब भी इस फीचर को इस्तेमाल नहीं कर पाएं है, हम उनके लिए यह प्रोसेस पेश कर रहे है।
ऐसे करें स्टीकर्स यूज
1. सबसे पहले यूजर्स को अपने फोन का कीबोर्ड ओपन करना होगा, जिसमें यूजर्स को स्टिकर का बटन दिखाई देगा।
2. जैसे ही यूजर्स स्टीकर्स बटन को ओपन करेंगे, तो उनकी स्क्रीन पर एक नया स्टीकर स्टोर ओपन हो जाएगा।
3. इसके बाद यूजर्स आसानी से अपनी पसंद के स्टीकर्स को चुन सकते है और इसका इस्तेमाल भी कर सकते है।
4. इसके साथ ही यूजर्स अपनी पसंद के स्टीकर्स को डाउनलोड कर सकते है, इसके लिए उन्हें गूगल प्ले स्टोर पर जाकर स्टिकर्स को डाउनलोड करना होगा।
5. इतना ही नहीं यूजर्स आसानी से व्हॉट्सएप के वेब वर्जन से भी इस स्टिकर्स को एक्सिस कर सकते है।
अगर अपने पुराने स्मार्टफोन की करना चाहते है बेस्ट डील्स, तो आजमाए ये टॉप वेबसाइट्स
6. यूजर्स आसानी से यह भी जान सकते है, उन्होंने अपनी चैट में कितने स्टिकर्स इस्तेमाल किए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Year Ender 2018 Happy New Year 2019 Whatsapp Whatsapp Feature Whatsapp Stickers Whatsapp New Features whatsapp stickers activation whatsapp stickers download whatsapp stickers app whatsapp stickers android whatsapp stickers ios whatsapp stickers iphone whatsapp stickers png whatsapp stickers maker Tech Guide Technology Gadget News India News अलविदा 2018 हैपी न्यू इयर 2019 व्हाट्सएप व्हाट्सएप स्टीकर्स व्हाट्स�