अब पुराने फोन की भी मिलेगी आधी कीमत, बस करना होगा यह काम
दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है, जिसको नया स्मार्टफोन इस्तेमाल करना नहीं पसंद होगा। इसके साथ ही अगर लोगों को उनके पुराने फोन की अच्छी कीमत मिल जाए, तो यह सोने पर सुहागा होगा।

दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है, जिसको नया स्मार्टफोन इस्तेमाल करना नहीं पसंद होगा। इसके साथ ही अगर लोगों को उनके पुराने फोन की अच्छी कीमत मिल जाए, तो यह सोने पर सुहागा होगा।
अकसर ज्यादातर लोग अपना पुराना फोन एक से 2 साल के अंदर ही अपना पुराना फोन बदल देते है और अपना पुराना फोन आधे से कम कीमत पर सेल कर देते है आज हम आपको ऐसी जानकारी बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आपको पुराने फोन की सही कीमत मिल जाएगी। आइए जानते है इसके बारे में..........
2019 Cricket World Cup: Nissan Kicks होगी ऑफिशियल कार, लगाएगी 8 शहरों के चक्कर
ज्यादातर लोग अपने पुराने फोन्स ओएलएक्स, कैशीफाई और टोगोफोगो वेबसाइट्स पर पुराने फोन्स को सेल कर देते है। इसके साथ ही कई लोग फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी एक्सचेंज ऑफर के तहत अपना फोन एक्सचेंज कर लेते है।
कैशीफाई और टोगोफोगो खासियत
सबसे पहले ये वेबसाइट्स यूजर्स के फोन की स्थिति की जानकारी मांगती है और इसके बाद फोन की असली कीमत बताती है। इससे यूजर्स को भी बहुत फायदा हुआ है और उन्हें अपना पुराने फोन को सेल करने में कोई परेशानी नहीं आती है।
इसके बाद यह दोनों कंपनियां यूजर्स के घर आकर फोन को ले जाएंगी और साथ ही पैसे भी दे जाएंगी। लेकिन इसके लिए यूजर्स को अपने फोन की सही कीमत को एंटर करना होगा। साथ ही इन वेबसाइट्स के मोबाइल ऐप्स, जिन्हें यूजर्स डाउनलोड भी कर सकते है।
Realme U1 की पहली सेल Amazon पर आज, ग्राहकों को हो सकता है फायदा
बता दें कि जब यूजर्स अपने पुराने फोन की कीमत से संतुष्ट हो जाएंगे, तो ये वेबसाइट्स यूजर्स से संपर्क करेंगी। इसके बाद यूजर्स को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करेंगी और फोन ले जाएंगी। इस हिसाब से यूजर्स को अपने पुराने फोन की आधी कीमत मिल सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Old Smartphones Smartphone sales old phone Best Deals Top Websites Top Selling Websites Smartphones Users New Smartphones cashify togofogo sale old phones cash sale old phone online sale old phones near me old smartphones sale old smartphones that are still good old smartphones cash old smartphones sale in india Tech Guide Technology Gadget News India News पुराने स्मार्टफोन्स स्मार्टफोन्स सेल पुराने फोन बेस्ट ड