अब आप भी JioPhone से दूसरो को ट्रांसफर कर पाएंगे इंटरनेट, जानें कैसे
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने JioPhone यूजर्स के लिए एक खास फीचर को रोलआउट करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कंपनी नए फीचर की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने JioPhone यूजर्स के लिए एक खास फीचर को रोलआउट करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कंपनी नए फीचर की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है और साथ ही जल्द ही लॉन्च कर सकता है।
जियो अपने जियोफोन में hotspot फीचर को एड करने जा रही है, इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से किसी के साथ भी इंटरनेट को शेयर कर पाएंगे।
Gold Price Today / सोने की कीमत में हुआ इजाफा, चांदी के रेट कम, जानें आज का सर्राफा के दाम
JioPhone में मिलेगा नया फीचर
जियोफोन में इस नए फीचर के आने के बाद यूजर्स आसानी से एक दूसरे के साथ इंटरनेट को शेयर कर पाएंगे। ऐसे कर पाएंगे hotspot इस्तेमाल..
1. सबसे पहले यूजर्स को फोन की सेटिंग में जाना होगा और इसके बाद इंटरनेट शेयरिंग में जाना होगा।
2. इसके बाद यूजर्स hotspot फीचर चेक कर सकते है और अगर फोन में यह ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है, तो फोन अपडेट नहीं हुआ है।
ऐसे करें hotspot फीचर का उपयोग
1. सबसे पहले यूजर्स को फोन की सेटिंग में जाना होगा और इसके बाद इंटरनेट शेयरिंग के ऑप्शन में जाना होगा।
2. यहां पर यूजर्स को hotspot का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे ओपन करना होगा।
3. यूजर्स आसानी से अपने हिसाब से hotspot का नाम और पासवर्ड सेट कर सकते है।
Huawei का Huawei Y9 2019 Amazon पर होगा लॉन्च, जानें इसकी खुबियां
बता दें कि देश की टेलीकॉम कंपनी जियो ने 2017 में जियोफोन को लॉन्च किया था और इस फोन में 4जी की कनेक्टिविटी दी थी। वहीं इस फोन की कीमत भी बहुत कम रखी थी। साथ ही इन फोन में कंपनी ने व्हाट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे ऐप दिए है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- JioPhone Wifi Jio Wifi hotspot Reliance Jio JioPhone Price Wifi hotspot feature reliance jiophone jiophone update jiophone hotspot jio phone whatsapp jio phone 2 review jiophone media cable jio phone features jio phone models jio phone review jio phone apps jio phone service center jio phone specs Gadgets News in Hindi Latest Gadgets News Technology Gadget News India News Haribhoomi Haribhoomi News 09 Jan 2019 वाईफाई हॉटस्पॉट रिलायंस जियो जियो फ