बुरी खबर: दो दिन में लगातार सोने के दाम में लगी आग, जानें आज का भाव
देश में दो दिन से लगातार सोने की कीमत में बढ़ौतरी हो रही है। वहीं सोने की कीमत अब 190 रुपए तक बढ़ गई है और साथ ही सर्राफा मार्केट में चांदी की कीमत में कमी आई है।

देश में दो दिन से लगातार सोने की कीमत में बढ़ौतरी हो रही है। वहीं सोने की कीमत अब 190 रुपए तक बढ़ गई है और साथ ही सर्राफा मार्केट में चांदी की कीमत में कमी आई है।
इंदौर में सोना- चांदी के भाव में तेजी
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 40 रुपए की बढ़त के साथ 32,690 रुफए प्रति 10 ग्राम हो गई है। सोने की कीमत में बढ़ौतरी के पीछे का कारण बताया जा रहा है कि ज्वलर्स और वैश्विक संकेतों की वजह से बढ़े है।
वहीं दूसरी तरफ चांदी की बात करें तो चांदी की कीमत में 210 रुपए की कमी आई है और अब चांदी की कीमत 39,800 प्रति किलो हो गई है। ट्रेडर्स का कहना है कि ज्वेलर्स की बढ़ती मांग की वजह से सोने की कीमत में इजाफा हुआ है।
साथ ही वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत में 0.54 प्रतिशत कम होकर 1282.40 डॉलर प्रति औंस हो गई है। वहीं दूसरी तरफ चांदी की कीमत 0.74 प्रतिशत बढ़कर 15.60 डॉलर प्रति आउंस हो गई है। रुपए की स्थिति कमजोर होने की वजह से सोने की आयात से कीमत में थोड़ा सहारा मिला है।
दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिश वाले सोने की कीमत 40 रुपए मजबूत होकर 32,690 रुपए हो गई है और 99.5 प्रतिशत वाले सोने की कीमत 32,540 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई है। 8 ग्राम वाली सोने की गिन्नी 25,200 रुपए प्रति इकाई पर रही है।
सोना हुआ महंगा, जानें चांदी का भाव
बता दें कि चांदी की कीमत में 210 रुपए की कमी आई है और इसकी कीमत गिरकर 39,800 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। वीकली डिलिवरी वाली चांदी की कीमत में 263 रुपए की कमी आई है और इसकी कीमत 39,056 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Gold Price Today gold rate gold price up silver price today gold coin price Delhi sarafa gold price gold price today in lucknow gold price today in agra gold price today india gold price today in kanpur gold price today delhi gold price today in varanasi gold price today in up 22 carat gold price today in bareilly gold price today in gorakhpur gold price update Gold Price News silver price news silver price today silver price in dahod today Delhi sarafa market Business News India News Haribhoomi Haribhoom