WhatsApp जल्द करेगा बड़ा बदलाव, वॉइस मेसेज सुनने से लेकर ग्रुप कॉल का बदलेगा अंदाज
दुनिया की दिग्गज इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही व्हॉट्सएप अपने फीचर्स से ऐप को बेहतर बनाया है और साथ ही चैटिंग का अंदाज भी बदला है।

दुनिया की दिग्गज इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही व्हॉट्सएप अपने फीचर्स से ऐप को बेहतर बनाया है और साथ ही चैटिंग का अंदाज भी बदला है।
इसके साथ ही व्हाट्सएप ने दो नए फीचर लॉन्च किए है, जिसमें Consecutive Voice Messages और Group Call Shortcut शामिल है।
SBI अपनी मोबाइल बड्डी पेंशन में करने वाला है बड़ा बदलाव, बंद करेंगा ये सर्विस
Consecutive Voice Messages
इस फीचर के जरिए यूजर्स आसानी से वॉइस मैसेज को एक के बाद एक सुन सकते है। साथ ही व्हाट्सएप एक नया शॉर्टकट बटन भी दे रहा है और आसानी से ग्रुप कॉल भी कर सकते है। रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों फीचर्स को सिर्फ अभी बीटा वर्जन के लिए पेश किया है।
इस फीचर के जरिए यूजर्स आसानी से जितने वॉइस मेसेज आएंगे, उनको एक के बाद एक सुन सकते है। पहले जब यूजर्स वॉइस मेसेज सुनते थे, तो यूजर्स को हर एक मैसेज को प्ले करके सुनते थे। अब यूजर्स इस फीचर के जरिए वॉयस मैसेज एक ही लाइन में ऑटोमैटिकली प्ले होते होंगे।
Asus का गेमिंग फोन Asus ROG हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
Group Call Shortcut
इस फीचर के जरिए व्हाट्सएप यूजर्स को ग्रुप कॉल शॉर्टकट बटन देगा, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से ग्रुप कॉल कर पाएंगे। जब भी यूजर्स इस बटन पर क्लिक करेंगे तो इसके बाद एक लिस्ट सामने आएगी, जिसमें यूजर्स आसानी से ग्रुप कॉल कर पाएंगे।
लेकिन इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सेटिंग में जाकर ऑन करना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- WhatsApp WhatsApp New Feature Beta Version Beta Version Users Consecutive Voice Messages Group Call Shortcut WhatsApp Users whatsapp new update whatsapp group call whatsapp beta users voice messages new features of WhatsApp whatsapp web whatsapp dp whatsapp download whatsapp app whatsapp download 2018 whatsapp android whatsapp status video whatsapp status in hindi Tech Guide Technology Gadget News India News व्हाट्सएप व्हाट्सएप नया फीचर बीटा वर�