अगर आप भी WhatsApp ग्रुप्स से हैं परेशान, किसी को भी एड करने के लिए लेनी होगी परमीशन
आज के समय में हर एक व्यक्ति WhatsApp का इस्तेमाल करता है। साथ ही सभी लोग अपने सारे जरूरी काम व्हाट्सएप पर ही करते है। कई बार ऐसा होता है कि लोग आपको बिना आपकी मर्जी के आपको व्हाट्सएप के किसी भी ग्रुप में एड कर लेते हैं।

आज के समय में हर एक व्यक्ति WhatsApp का इस्तेमाल करता है। साथ ही सभी लोग अपने सारे जरूरी काम व्हाट्सएप पर ही करते है। कई बार ऐसा होता है कि लोग आपको बिना आपकी मर्जी के आपको व्हाट्सएप के किसी भी ग्रुप में एड कर लेते हैं।
अब आप भी खरीद सकते है iPhone XR, मिल रहा है 5,000 रुपए से ज्यादा डिस्काउंट, जानें फीचर्स
आप बाद में इन ग्रुप को छोड़ सकते है। लेकिन अब व्हाट्सएप अपने उपभोक्ताओं की इस परेशानी को दूर करने के लिए नए फीचर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और व्हाट्सएप का यह नया फीचर इनविटेशन के तौर पर काम करेगा।
फिलहाल व्हाट्सएप अपने इस नए फीचर को आइओएस के प्लेटफार्म पर टेस्टिंग कर रहा है। जल्द ही व्हाट्सएप अपने नए फीचर को बीटा वर्जन के लिए भी उपलब्ध करवा सकता है।
Whatsapp Invetation Feature
व्हाट्सएप अपने नए फीचर की टेस्टिंग आइओएस के प्लेटफार्म पर कर रहा है। जल्द ही व्हाट्सएप अपने नए फीचर को एंड्रॉइड वर्जन के लिए पेश करेगा। लेकिन अब तक इनविटेशन फीचर एक्टिवेट नहीं है।
अगर आपको भी इस फीचर का इस्तेमाल करना है तो आपको पहले व्हाट्सएप की सेटिंग में जाना होगा और अकाउंट के ऑप्शन में जाकर प्रीवीसी पर क्लिक करना होगा। इसमें यूजर्स अपने हिसाब से सेटिंग कर सकते है।
व्हाट्सएप यूजर्स को इस सेटिंग में तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें Everyone, My Contacts और Nobody शामिल है। ये फीचर तब एक्टिवेट हो जाएंगे, जब कोई भी अन्य यूजर अपको किसी भी ग्रुप में जोड़ने की कोशिश करेगा।
इन पहले दो फीचर्स के जरिए व्हाट्सएप उपभोक्ता के पास किसी का भी ग्रुप इनविटेशन आएगा, तो उपभोक्ता अपनी मर्जी से एक्सेप्ट या डिक्लाइन कर सकते है।
बता दें कि तीसरे फीचर के तहत यूजर्स अगर इसको एक्टिवेट कर देते है, तो कोई भी यूजर्स ग्रुप इनविटेश नहीं भेज पाएगा। अगर कोई भी यूजर इस फीचर को इनेबल करता है, तो ही कोई भी ग्रुप एडमिन यूजर को इनविटेशन भेज पाएगा।
Xiaomi को हुआ बड़ा फायदा, Redmi Note 7 के एक महीने में 10 लाख यूनिट्स की हुई सेल
फिर यूजर अपनी मर्जी से इनविटेशन को एक्सेप्ट या डिक्लाइन कर सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- WhatsApp WhatsApp Groups WhatsApp Users WhatsApp Invetation Feature WhatsApp New Features whatsapp users group WhatsApp IOS Version Android Plateform Beeta Version whatsapp features whatsapp feature phone whatsapp features list 2017 whatsapp feature request whatsapp feature download whatsapp feature in jio phone whatsapp features list whatsapp features in android whatsapp auto reply feature whatsapp block feature whatsapp broadcast feature whatsapp business feature whatsapp bold feature