अब आप भी खरीद सकते है iPhone XR, मिल रहा है 5,000 रुपए से ज्यादा डिस्काउंट, जानें फीचर्स
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple ने बीते साल 2018 में iPhone XR समेत कई आइफोन को लॉन्च किया था। साथ ही ऐप्पल ने iPhone XR में कई खास फीचर दिए है, जो कि इस फोन को खास बनाते हैं।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple ने बीते साल 2018 में iPhone XR समेत कई आइफोन को लॉन्च किया था। साथ ही ऐप्पल ने iPhone XR में कई खास फीचर दिए है, जो कि इस फोन को खास बनाते हैं।
OnePlus 6 यूजर्स के लिए खुशखबरी, मिल रहा है बड़ा OxygenOS अपडेट, जानें इसकी खूबियां
वहीं, जो लोग iPhone XR को खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। iPhone XR पर 5,000 रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है।
आइफोन एक्सआर की असली कीमत 70,500 रुपए है, लेकिन ऐप्पल ने अब तक iPhone XR की कीमत में किसी भी तरह की कटौती नहीं की है। वहीं, मुंबई स्थित महेश टेलीकॉम ने आइफोन एक्सआर पर 6,400 रुपए का डिस्काउंट दिया है।
महेश टेलीकॉम के अनुसार, आइफोन एक्सआर 128 जीबी वाला वेरियंट 75,500 रुपए और 256 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 85,900 रुपए है। वहीं, महेश टेलीकॉम ने आइफोन एक्सआर पर डिस्काउंट की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल दिया है। लेकिन ऐप्पल ने आइफोन एक्सआर की कीमत में किसी भी तरह की कटौती नहीं की है।
Iphone XR की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.1 इंच की एलईडी रेटिना डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 828x1792 पिक्सल है। साथ ही डिस्प्ले में नॉच का फीचर भी दिया है।
लेकिन इस फोन में 3डी टच सपोर्ट सिस्टम नहीं उपलब्ध है। ऐप्पल ने इस फोन में ए12 बायोनिक प्रोसेसर दिया है और यह फोन करीब 30 प्रतिशत तक तेज काम करेगा।
ऐप्पल ने इस फोन को कई इंटरनल स्टोरेज के वेरियंट्स में लॉन्च किया है, जिसमें 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी शामिल है।
Kiss Day Video Status : ये हैं किस डे के सबसे सुंदर वीडियो स्टेट्स
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, इसके साथ ही इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन दिया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो कि यूजर्स को बेस्ट पोट्रेट मोड की फोटो देता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Iphone XR Apple Iphone XR Price Cut Iphone XR iPhone XR Specifications Iphone XR Price in India iphone xr colors iphone xr review Iphone XR Price Iphone XR Price Specifications iphone xr price cut in india iphone xr price cut in us iphone xr price cut usa iphone xr price cut japan iphone xr discount iphone xr dual camera iphone xr deals india iphone xr dual sim slot iphone xr display size Technology Gadget News India News Haribhumi Haribhoomi News आइफोन एक्सआर