Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

खुशखबरी! Instagram जुड़ेगा Whatsapp अकाउंट, जानें कैसे

अगर यूजर्स को इंस्टाग्राम फोटो पर मिलने वाले ''लाइक'' और ''कमेंट'' की जानकारी व्हॉट्सएप पर मिल जाए तो उनके लिए यह कितना उपयोगी साबित होगा।

खुशखबरी! Instagram जुड़ेगा Whatsapp अकाउंट, जानें कैसे
X

अगर यूजर्स को इंस्टाग्राम फोटो पर मिलने वाले 'लाइक' और 'कमेंट' की जानकारी व्हॉट्सएप पर मिल जाए तो उनके लिए यह कितना उपयोगी साबित होगा। इसके साथ ही यूजर्स अपने Instagram पर दोस्तों और सेलेब्रिटियों की फोटो देखते हुए व्हॉट्सएप पर चैटिंग कर सकेंगे।

इसके लिए Whatsapp जल्द ही अपने व्हॉट्सएप अकाउंट को इंस्टाग्राम अकाउंट से जोड़ने की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है।

एक निजी रिपोर्ट के अनुसार, Whatsapp 'वेकेशन मोड' नाम के एक नए फीचर जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस नए फीचर के तहत कोई भी 'आर्काइव चैट' दोबारा से चैट स्क्रीन में नजर नहीं आएगी। लेकिन इस फीचर की जरिए की गई बातचीत अकाउंट से डिलीट नहीं पाएंगी।
आज के समय में यूजर्स अगर किसी व्यक्ति या ग्रुप के चैट को 'आर्काइव' करते है तो यह चैट स्क्रीन से गायब हो जाती है। लेकिन संबंधित शख्स या ग्रुप की ओर से अगला मैसेज भेजने के साथ ही यह फिर चैट स्क्रीन पर आ जाती है।

साइलेंट मोड

व्हॉट्सएप पर अगर यूजर्स ने व्यक्ति या ग्रुप की चैट 'म्यूट' कर रखी है, तो उसकी तरफ से आने वाले नए मैसेज के नोटिफिकेशन चैट स्क्रीन में नहीं देखेंगे। कंपनी 'साइलेंट मोड' नाम का एक नया फीचर भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो कि ऐसे व्यक्ति या ग्रुप से भेजे गए मैसेज के नोटिफिकेशन को चैट स्क्रीन में नहीं दिखाएगा, जिसको आप देखना चाहते है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story