Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

स्मार्टफोन की स्टोरेज को बढ़ाना हुआ आसान, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

स्मार्टफोन वैसे तो लोगों की लाइफ में अहम हिस्सा बन चुका हैं, इसके साथ ही स्मार्टफोन में रैम और इंटरनल स्टोरेज बहुत बड़ा रोल आदा करते हैं।

स्मार्टफोन की स्टोरेज को बढ़ाना हुआ आसान, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
X

स्मार्टफोन वैसे तो लोगों की लाइफ में अहम हिस्सा बन चुका हैं, इसके साथ ही स्मार्टफोन में रैम और इंटरनल स्टोरेज बहुत बड़ा रोल आदा करते हैं। जब भी यूजर्स कई बार जब भी फोटो खीचते हैं या फिर विडियो बनाने या कुछ डाउनलोड करते हैं।

तो उन्हें फोन में कम स्टोरेज का अलर्ट मिल जाता है। स्टोरेज कम होने की वजह से यूजर्स न तो कुछ डाउनलोड कर पाते है और न ही फोटो क्लिक कर पाते है। अब कुछ आसान तरीकों से यूजर्स अपने फोन की स्टोरेज को आसानी से बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में....

ये भी पढ़े: Airtel ने इतने रुपए वाला डेटा प्लान किया पेश, देगा Jio को टक्कर, ऐसे उठाएं लाभ

ऐसे बढ़ाए फोन की स्टोरेज

1. ज्यादातर यूजर्स स्मार्टफोन की स्टोरेज प्रॉब्लम को दूर करने के लिए इसे कंप्यूटर से अटैच कर फाइल्स को डिलीट कर देते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता हैं कि तुरंत ही स्टोरेज कम करने की ज़रूरत पड़ जाती है।

ज़रूरी नहीं कि हर समय यूजर्स के पास कंप्यूटर उपलब्ध होता है। ऐसे में सबसे पहले यूजर्स को देखना होगा कि यूजर्स के फोन में ऐसे कौन-से ऐप हैं जो कि सबसे ज़्यादा स्पेस ले रहे हैं।

2. अगर यूजर्स के पास ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन हैं, तो उसमें यूजर्स सेटिंग्स में जाकर कैशे क्लियर कर सकते हैं। इससे फोन की स्टोरेज भी बढ़ जाएगी। जो काम के ऐप्स न हों, उन्हें यूजर्स डिलीट कर सकते हैं। ऐसा करके फोन की स्टोरेज को भी बढ़ाया जा सकता है।

3. अगर यूजर्स आईफोन यूज करते हैं, तो इसके लिए यूजर्स को settings में जाकर General पर क्लिक करें और इसके बाद Storage and iCloud Storage पर क्लिक करें। अब Main Storage में जाकर यहां फोन का स्टोरेज और उसका डिविजन दिख जाएगा। जिसके बाद यूजर्स फाइल्स को डीलीट कर सकते हैं, जो काम की नहीं हैं।

4. कई बार ऐसा होता हैं कि यूजर्स के स्मार्टफोन्स में पुराने मेसेज के साथ बेकार फोटोज़ स्टोर रहती हैं, जिन्हें यूजर्स डिलीट नहीं कर पाते हैं, ऐसे में यूजर्स इन फोटोस को तुरंत डिलीट कर देना चाहिए।

ये भी पढ़े: आखिर क्यों पूरी दुनियाभर में Youtube का सर्वर रहा डाउन, जानें असली वजह

5. कई बार यूजर्स ईमेल से एटैच फाइल्स भी डाउनलोड कर लेते हैं, जो कि फोन में ही सेव हो जाती हैं। ये सब चीजें भी फोन की स्टोरेज को भर देती हैं, इसलिए इस तरह की चीजों को डिलीट कर देना चाहिए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story