Aadhaar को अब Paytm अकाउंट से डी-लिंक करना होगा आसान, बस अपनाने होंगे यह आसान स्टेप्स

Aadhaar को अब Paytm अकाउंट से डी-लिंक करना होगा आसान, बस अपनाने होंगे यह आसान स्टेप्स
X
सुप्रीम कोर्ट ने 26 सितंबर को अपने फैसले में आधार की अनिवार्यता को किसी भी बैंक, मोबाइल नंबर और डिजीटल वॉलेट से खत्म करने का ऐलान किया था।

सुप्रीम कोर्ट ने 26 सितंबर को अपने फैसले में आधार की अनिवार्यता को किसी भी बैंक, मोबाइल नंबर और डिजीटल वॉलेट से खत्म करने का ऐलान किया था, लेकिन इससे पहले लोगों को नए नंबर से पेटीएम और मोबाइल वॉलेट के लिए आधार के साथ ईकेवाईसी लिंक करवाना जरूरी था।

अगर पेटीएम के यूजर्स आधार को पेटीएम वॉलेट से डी-लिंक करना चाहते है, तो उन्हें सिर्फ चंद आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसके साथ ही आपका आधार पेटीएम से डी-लिंक हो जाएगा। आइए जानते हैं इसके बारे में और कैसे करते है आधार को डी-लिंक......

ये भी पढ़े: Vodafone ने 84 दिनों वाला सस्ता प्रीपेड प्लान किया लॉन्च, देगा Airtel और Jio को टक्कर, ऐसे उठाए फायदा

ऐसे करें आधार को पेटीएम से डी-लिंक

1. सबसे पहले पेटीएम के यूजर्स को कस्टमर केयर नंबर 0120-4456456 पर कॉल करना होगा। इसके बाद अपनी भाषा का चुनाव करना होगा, जो कि एक नंबर को टैप कर के चुन लिया जाएगा।

2. इसके बाद यूजर्स को केवाईसी के सेक्शन में जाना होगा और फिर एक नंबर पर टैप करना होगा।

3. इतना करने के बाद यूजर्स को अपनी क्वेरी दर्ज करवानी होगी।

4. इसके बाद यूजर्स को पेटीएम ऐप या वेबसाइट पर जाना होगा और इसमें अपना पासकोड एंटर करना होगा।

5. इसके बाद यूजर्स को 9 नंबर पर टैप करना होगा, इसमें पेटीएम के अधिकारी आधार को डी-लिंक करने को कहेंगे।

6. पेटीएम के अधिकारी यूजर्स को अकाउंट वेरिफाई करने के लिए यूजर की जन्मतिथि, रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी आदि जानकारी पूछेगें।

7. इसके बाद यूजर्स की ई-मेल आइडी पर एक मेल आएगा, जिसमें यूजर्स को अपनी एक आधार की फोटो एटैच करनी होगी, इसके बाद यूजर्स के पासकंफर्मेशन ई-मेल आएगा, जिसपर आपको रिवर्ट करना होगा।

ये भी पढ़े: इस राज्य के लोगों को मिला सरकार से तोहफा, पांच रुपए से ज्यादा घटे तेल के दाम

8. पूरी प्रक्रिया खत्म होने के बाद 72 घंटों के अंदर यूजर का आधार पेटीएम से डी-लिंक हो जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story