अगर आप भी खाली बैठे-बैठे बोर हो रहे है, तो अपने स्मार्टफोन में खेले ये गेम्स, दिल हो जाएगा खुश
अक्सर ऐसा होता है कि लोग अपने खाली वक्त में सोशल मीडिया ऐप्स वॉट्सऐप, फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है। वहीं यूजर्स भी इन ऐप्स को इतना इस्तेमाल कर लेते है और इसके बाद बोर हो जाते है।

अक्सर ऐसा होता है कि लोग अपने खाली वक्त में सोशल मीडिया ऐप्स वॉट्सऐप, फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है। वहीं यूजर्स भी इन ऐप्स को इतना इस्तेमाल कर लेते है और इसके बाद बोर हो जाते है।
Truecaller के पेड फीचर को कर सकते है Free में इस्तेमाल, जानें कैसे
ऐसे यूजर्स के लिए ऑनलाइन गेम एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। हाल ही के दिनों में गूगल प्ले स्टोर पर एक से बढ़कर एक गेम पेश हो रहे है और साथ ही इन गैम्स को खेलकर अपना खाली समय बिता सकते है। आइए जानते है इन गेम्स के बारे में.....
Temple Run
यह गेम लोगों के बीच अच्छा खासा लोकप्रिय है। इसके साथ ही यह गेम बहुत फास्ट पेस्ड है। जो लोग गेम में ज्यादा दिमाग नहीं लगाना चाहते है उनके लिए यह गेम एकदम ही बेस्ट है।
जैसे-जैसे गेम में यूजर्स आगे बढ़ते जाते है, वैसे ही गेम की स्पीड और मुश्किले भी बढ़ती जाती है। साथ ही यूजर्स इस गेम सिक्के भी मिलते है। जिन्हें जमा भी किया जा सकता है।
Smash hit
यह गेम भी लोगों के बीच बहुत ही फेमस है। इस गेम यूजर्स को अपने सामने आने वाली दिवारों को बॉल की मदद से तोड़ना पड़ता है। साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर लाखों लोगों ने इस गेम को डाउनलोड किया है।
PUBG
यह गेम एक मल्टीप्लेयर गेम है। इस ऐप में यूजर्स आसानी से एक दूसरे के साथ गेम खेल सकते है और साथ ही इस गेम ने अपने यूजर्स को पूरी तरह की आजादी है। 2017 में इस गेम को दुनियाभर के लिए पेश किया था। वहीं इस गेम का साइज एक जीबी से ज्यादा है और देखते देखते करोड़ों लोगों ने इस गेम को डाउनलोड किया है।
Google अपने Google Play Store पर से हटाएगा ये Google Apps , जानें इनके बारे में
Fruit Ninja
एंड्रॉयड वर्ल्ड में यह गेम बहुत ही पापुलर गेम है। इस गेम में यूजर्स अपनी उंगली की मदद से फ्रूट्स को काटना होता है, जिसके बाद यूजर्स पॉइट्स मिलते है। इस गेम को यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से भी मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Android Users Best Games Google Play Store Temple Run PUBG pubg mobile pubg game download pubg emulator pubg lite india pubg ps4 pubg new map pubg addiction Fruit Ninja google play store download google play store apk google play store app google play store pc google play store update google play store install google play store apk download google play store console Technology Gadget News India News ऐंड्रॉयड यूजर्स बेस्ट गेम्स गूगल प्ले स्�