Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Truecaller के पेड फीचर को कर सकते है Free में इस्तेमाल, जानें कैसे

लोकप्रिय ऐप Truecaller ने अपने यूजर्स के लिए नए फीचर को लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स को बहुत फायदा हो सकता है। Truecaller ने अपने यूजर्स के लिए नया कॉल रिकॉर्डर फीचर (Truecaller Call Recording Feature) को पेश किया है।

Truecaller के पेड फीचर को कर सकते है Free में इस्तेमाल, जानें कैसे
X

Truecaller App Call Recording

लोकप्रिय ऐप Truecaller ने अपने यूजर्स के लिए नए फीचर को लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स को बहुत फायदा हो सकता है। Truecaller ने अपने यूजर्स के लिए नया कॉल रिकॉर्डर फीचर (Truecaller Call Recording Feature) को पेश किया है।

इसके साथ ही ऐंड्रॉयड के यूजर्स इस ऐप को फ्री सिर्फ कुछ ही चुनिंदा दिनों के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से किसी भी कॉल को रिकार्ड कर पाएंगे और अपने फोन सेव कर लेंगे।

दराअसल ऐप ने इस फीचर (Truecaller Call Recording Feature) को 14 दिन के लिए ट्राइयल पर अपने यूजर्स को दिया है और 14 दिनों के बाद यूजर्स को इस फीचर के लिए चार्ज देना होगा। अगर यूजर्स इस फीचर (Truecaller Call Recording Feature) को इस्तेमाल करना चाहते है, तो इसकी पूरी जानकारी देंगे।

आइए जानते है इसके बारे में.....

Truecaller Call Recording Feature ऐसे करें इस्तेमाल

1. सबसे पहले यूजर्स को अपने फोन में Truecaller ऐप को डाउनलोड करना होगा और इसके बाद इस ऐप को अपने फोन के साथ जोड़ना होगा।

2. इतना करने के बाद यूजर्स को इस ऐप को ओपन करना होगा और होरिजेंटल लाइन पर टैप करना होगा।

3. इधर यूजर्स को Truecaller Call Recording Feature दिखाई देगा, जिसपर टैप करना होगा।

4. इसके बाद यूजर्स के सामने स्टार्ट फ्री बटन दिखाई देगा, जिसपर टैप करने से यह फीचर एक्टिवेट हो जाएगा।

5. इसके लिए यूजर्स को अपने फोन की जरूरी अनुमति देनी होगी, जिसके बाद यह फीचर (Truecaller Call Recording Feature) एक्टिवेट हो जाएगा।

Petrol-diesel Price / पेट्रोल-डीजल की कीमत हुई कम, इंटरनेशनल मर्केट में क्रूड ऑइल के रेट में हुए कम, जानें आज के रेट

बता दें कि यूजर्स आसानी से इस फीचर को सिर्फ 14 दिन के लिए मुफ्त में इस्तेमाल कर पाएंगे। 14 दिन पूरे होने के बाद यूजर्स को इसके लिए 449 सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story