Google की चेतावनी, ये ऐप्स आपके स्मार्टफोन को पूरी तरह से कर देंगे तबाह, तुरंत करें अनइंस्टॉल
दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google ने अपने यूजर्स को हर तरह की सुविधाएं देने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसके साथ ही गूगल लगातार नए ऐप्स (Google Apps) को बना रहा है और यूजर्स के लिए Google Play Store पर पेश कर रहा है।

Google Apps
दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google ने अपने यूजर्स को हर तरह की सुविधाएं देने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसके साथ ही गूगल लगातार नए ऐप्स (Google Apps) को बना रहा है और यूजर्स के लिए Google Play Store पर पेश कर रहा है।
लेकिन गूगल ने अपने ऐप्स को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है, जिसमें गूगल अपने कुछ ऐप्स (Google Apps) को डिलीट करने जा रहा है। आइए जानते है आखिर क्यो गूगल इन ऐप्स को डिलीट करने जा रहा है....
UPI ऐप के जरिए SBI अकाउंट होल्डर्स ने गवाए 6.8 लाख रुपए, जानें पूरा मामला
Google (Google Apps) की रिपोर्ट के अनुसार, हैकर्स इन ऐप्स की मदद से आसानी लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे है और इसके साथ ही ऑनलाइन बैंकिग फ्रॉड्स भी कर रहे है।
वहीं दूसरी तरफ ये ऐप्स यूजर्स के स्मार्टफोन्स को भी काफी नुकसान पहुंचा रहे है और साथ ही यूजर के पर्सनल डाटा को भी नुकसान पहुचा रहे है। यह ऐप्स (Google Apps) आपके फोन में आपकी अनुमति के बिना ही सर्वर से कनेक्ट हो जाते है और फोन को कंट्रोल करने लगते है। आइए जानते है इन ऐप्स के बारे में..
Google Apps की लिस्ट में Sparkle FlashLight ऐप शामिल है। इस ऐप को पांच लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और साथ ही इस ऐप का 2018 में आखिरी अपडेट आया था। लेकिन यह ऐप यूजर के पर्सनल डाटा को लीक कर देता है।
इस ऐप के साथ Sparkle FlashLight, Snake Attack, Math Solver, Tak A Trip, Magnifeye, Join Up, Zombie Killer, Space Rocket, Neon Pong, Just Flashlightable Soccer, Cliff Diver, Box Stack, Jelly Slice, AK Blackjack, Color Tiles, Animal Match, Roulette Mania, HexaFall, HexaBlocks, ShapeSorter जैसे ऐप शामिल है।
बता दें कि अगर आपने भी इन ऐप्स को डाउनलोड किया है, तुरंत इन्हें डिलीट कर दें नहीं आपका पर्सनल डाटा लीक हो सकता है और साथ ही लाखों रुपए का नुकसान भी हो सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Google Google Play Store Google Apps mobile app fake app android app spy app android Smartphones android Users Smartphones Users google apps download google apps list google apps video google apps store google apps script google apps business google apps login google apps education jelly slice sparkle flashlight Mobile Apps Photos Latest Mobile Apps Photographs Mobile Apps Images Latest Mobile Apps Technology Gadget News India News गूगल गूगल प्ले स्टोर गूगल