Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

आधार को मोबाइल नंबर से जल्द करना होगा डी लिंक, UIDAI ने टेलीकॉम कंपनियों से मांगा प्लान

सुप्रीम कोर्ट ने आधार पर अपना अहम फैसला सुनाया है, जिसके बाद कई चीजों में बड़े बदलाव देखने को मिला है। इसके साथ ही यह भी देखने को मिला है कि अब टेलीकॉम कंपनियां आपके नंबर से आधार को लिंक नहीं, बल्कि डी लिंक करेंगी।

आधार को मोबाइल नंबर से जल्द करना होगा डी लिंक, UIDAI ने टेलीकॉम कंपनियों से मांगा प्लान
X

सुप्रीम कोर्ट ने आधार पर अपना अहम फैसला सुनाया है, जिसके बाद कई चीजों में बड़े बदलाव देखने को मिला है। इसके साथ ही यह भी देखने को मिला है कि अब टेलीकॉम कंपनियां आपके नंबर से आधार को लिंक नहीं, बल्कि डी लिंक करेंगी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में फोन नंबर से आधार लिंक करने की जरूरत को खत्म कर दिया है।

ये भी पढ़े: अब स्मार्टफोन के रेडिएशन का पता करना हुआ आसान, जानें कैसे बचें और क्या है नुकसान

बीते सोमवार को UIDAI की तरफ से सात टेलीकॉम कंपनियों को लेटर भेजा गया है। जिसमें कहा गया था कि आधार को जल्द से जल्द मोबाइल नंबर से डी लिंक करवाना होगा। यह ग्राहक पर भी निर्भर करता है कि उनका आधार उनके नंबर से डी लिंक किया जाए तो कंपनी को यूजर्स का आधार डी लिंक करना होगा।

यह भी जानकारी मिली है कि टेलीकॉम कंपनियों को एक नई KYC करनी होगी जिसके तहत एक आईडी देनी होगी जिसे डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम से अप्रूव करवाना होगा। मोबाइल नंबर से आधार डी लिंक करने के छह महीने के अंदर ही नई KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

वहीं दूसरी तरफ UIDAI ने कहा है कि सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को तुरंत आधार को मोबाइल नंबर से डी लिंक करने के प्रोसेस के बारे में बताना होगा, जो कि बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़े: BSNL अपने यूजर्स को दे रहा हैं Amazon Prime की फ्री सब्सक्रिप्शन, ऐसे उठाएं फायदा

बता दें कि UIDAI ने टेलीकॉम कंपनियों को लेटर भेजे थे, जिसमें 26 सितंबर को दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र किया था। जिसमें कहा गया था कि अगर सर्विस प्रोवाइडर्स नए सिम या सिम कार्ड यूजर्स को प्रोवाइड करवाते है तो उन्हें वेरिफिकेशन करने के लिए आधार की जरूरत नहीं होगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story