BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब फ्री में मिल रही है Amazon Prime की फ्री सब्सक्रिप्शन, ऐसे उठाएं लाभ
देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स को खास सुविधा देने का ऐलान किया है। BSNL अपने यूजर्स को पूरे एक साल के लिए अमेज़न प्राइम की मुफ्त सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया है और इसके साथ ही यह सुविधा पोस्टपेड के साथ ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए एक्टिव है।

देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स को खास सुविधा देने का ऐलान किया है। BSNL अपने यूजर्स को पूरे एक साल के लिए अमेज़न प्राइम की मुफ्त सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया है और इसके साथ ही यह सुविधा पोस्टपेड के साथ ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए एक्टिव है।
इसके साथ ही बीएसएनएल 399 रुपए और 745 रुपए के प्लान के साथ एक साल के लिए अमेज़न की फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।
ये भी पढ़े: Gandhi Jyanti 2018: ये हैं महात्मा गांधी से जुड़े 5 ऐप्स, जो बताएंगे उनसे जुड़ी विचार, कहानी और सबकुछ
अमेज़न प्राइम मेंबरशिप में यूजर्स आसानी से फिल्म, टीवी शोज के साथ ई-बुक भी पढ़ सकते है। अगर कंपनी के ऑफर से अलग इस मेंबरशिप को यूजर्स इसको 999 रुपए में खरीद सकते है।
ऐसे उठाए मेंबरशिप का फायदा
1. सबसे पहले यूजर्स को 399 रुपए या 745 रुपए का प्लान रिचार्ज करवाना पड़ेगा।
2. इसके बाद यूजर्स को बीएसएनएल की वेबसाइट पर जाना होगा और साथ ही अमेज़न ऑफर पर क्लिक करना होगा।
3. इस प्रक्रिया के बाद यूजर्स को अपना फोन नंबर एंटर करना होगा और इसके बाद ओटीपी हासिल करने के बाद अपने फोन इस सेवा को एक्टिव कर सकते है।
4. यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद यूजर्स को अमेज़न प्राइम ऐप को डाउनलोड करना होगा और इसके बाद यूजर्स वीडियो का मजा ले सकते है।
बता दें कि BSNL ने हाल ही के दिनों में दो नए प्री-पेड प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिन्हें कंपनी ने अनंत और अनंत प्लस नाम दिया था। बीएसएनएल के इन दोनों प्लान की कीमत 105 और 328 रुपए है।
ये भी पढ़े: अब Facebook के यूजर्स अपना अकाउंट Whatsapp के जरिए कर सकते रिकवर, करें ये एक काम
लेकिन यह दोनों प्लान फिलहाल आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के लिए है। वहीं दूसरी तरफ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अन्य सर्किल में यह प्लान 99 रुपए और 319 रुपए के दाम में उपलब्ध हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App