Samsung के Galaxy A8s के फीचर्स हुए लीक, दुनिया का पहला हो सकता हैं Infinity-O डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन
कोरिया की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Samsung ने डेवलपर्स कांफ्रेंस के दौरान इनफिनिटी डिस्प्ले की जानकारी दी थी। इसके साथ इस डिस्प्ले के कई मॉडल्स थे, जिसमें U, V और O डिस्प्ले पैनल शामिल है।

कोरिया की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Samsung ने डेवलपर्स कांफ्रेंस के दौरान इनफिनिटी डिस्प्ले की जानकारी दी थी। इसके साथ इस डिस्प्ले के कई मॉडल्स थे, जिसमें U, V और O डिस्प्ले पैनल शामिल है।
इसके साथ ही सैमसंग अपना गैलेक्सी ए8 स्मार्टफोन जीरो इनफिनिटी के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लेकिन इस फोन की जानकारी लीक हो चुकी है। आइए जानते है इसके बारे में....
Samsung के स्मार्टफोन गैलेक्सी ए8एस की लीक जानकारी के अनुसार, कंपनी इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दे सकती है और साथ ही इस फोन में स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 660 प्रोसेसर दे सकती है।
बता दें कि सैमसंग ने भारत में हाल ही के दिनों में अपना चार कैमरे वाला स्मार्टफोन गैलेक्सी ए9 को लॉन्च किया है।
Samsung Galaxy A9 के फीचर्स
कंपनी ने इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है और साथ ही यह फोन एंड्रोइड 8.0 ओरियो पर चलता है। कंपनी ने इस फोन में 2.2 गीगा हर्ट्ज स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया है। इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Samsung Galaxy A9 (2018) कैमरा
कंपनी ने इस फोन के रियर में चार कैमरे दिेए है, जिसमें 24 मेगापिक्सल, 10 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं दूसरी तरफ इस फोन के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। कंपनी ने इस फोन फेस अनलॉक के साथ सैमसंग पे दिया है।
आपकी इनकमिंग कॉल्स की सर्विस हो सकती हैं बंद, जानें इसके बारे में
Samsung Galaxy A9 (2018) कनेक्टिविटी
कंपनी ने इस फोन में 3800 एमएएच की बैटरी दी है। इसके साथ ही इस फोन कनेक्टिविटी के लिहाज से 4जी, VoLTE, वाईफाई, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे बेसिक फीचर्स दिए है।
ऑटो-गैजेट की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Samsung Galaxy A8s Galaxy A8s features leak Galaxy A8s smartphone Infinity-O Display samsung galaxy a8s samsung galaxy a8s features samsung galaxy a8s price galaxy a8s specification samsung galaxy a8s smatphone samsung a9 price in india 2018 samsung a9 2018 price samsung a9 star samsung a9 2018 samsung a9 amazon samsung a9 ad Tech Guide Technology Gadget News India News सैमसंग गैलेक्सी ए8एस गैलेक्सी ए8एस फीचर्स गैलेक्सी ए