Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Jio भारतीय रेलवे को नए साल के मौके पर दे रहा है खास सर्विस, एयरटेल का कटा पत्ता

नए साल के खास मौके पर देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio भारतीय रेलवे को खास तोहफा दे रही है। इसके साथ ही जियो की इस सर्विस से भारतीय रेलवे के कर्मचारियों को फायदा हो सकता है।

Jio भारतीय रेलवे को नए साल के मौके पर दे रहा है खास सर्विस, एयरटेल का कटा पत्ता
X

नए साल के खास मौके पर देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio भारतीय रेलवे को खास तोहफा दे रही है। इसके साथ ही जियो की इस सर्विस से भारतीय रेलवे के कर्मचारियों को फायदा हो सकता है।

वहीं अधिकारी ने कहा हैं कि भारतीय रेलवे के फोन बिल पर 35 प्रतिशत तक की कटौती कर सकती है। इससे पहले एयरटेल भारतीय रेलवे को यह सर्विस दे रही थी।

रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Google ने ऐड किया Indoor Maps फीचर्स, आसानी से ढूंढेगा खोया फोन

छह सालों से एयरटेल भारतीय रेलवे को 1.95 लाख कनेक्शन दे रही थी, जिसके उपयोग के लिए कर्मचारी देशभर में क्लोज्ड यूजर ग्रुप में किया जाता है। भारतीय रेलवे एयरटेल का एस सालाना 100 करोड़ बिल का भुगतान करती है। वहीं अब एयरटेल की सर्विस देने की वैधता खत्म होने जा रही है।

भारतीय रेलवे ने रेलटेल की नई सीयूजी योजना की जिम्मेदारी रिलायंस जियो को दी है। इसलिए किया है, क्योंकि एयरटेल की समय सीमा खत्म होने वाली है।

आदेश में कहा है कि नई सीयूजी एक जनवरी, 2019 से शुरू हो जाएगी। आदेश में कंपनी द्वारा ली जाने वाली दरों का भी ब्योरा किया जाएगा और सीयूजी मोबाइल आपरेटरों द्वारा दिए जाने वाली सेवा पूरक है।

इसके तहत यूजर्स समूह में किसी भी व्यक्ति को कॉल कर सकते है और कॉल रिसीव भी कर सकते है। यह सेवा एसएमएस पर भी लागू होगी।

इस योजना के तहत जियो भारतीय रेलवे अधिकारियों को 4जी कनेक्शन देगा। इस सेवा के तहत कॉल फ्री दी जाएंगी। कंपनी रेलवे को चार पैकेज उपलब्ध करवाएंगी, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों (दो प्रतिशत) को 125 रुपए मासिक चार्ज पर 60 जीबी का प्लान देगा, संयुक्त सचिव के स्तर पर अधिकारियों को (26 प्रतिशत) को 99 रुपए मासिक चार्ज पर 45 जीबी का प्लान देगा, समूह सी के कर्मचारियों को (72 प्रतिशत) 67 रुपए चार्ज पर 30 जीबी का प्लान देगा।

आपकी इनकमिंग कॉल्स की सर्विस हो सकती हैं बंद, जानें इसके बारे में

बता दें कि यूजर्स के लिए जियो का 25 जीबी का प्लान 199 रुपए में ही दिया जाएगा। इसके बाद यूजर्स को अपने प्लान के टॉपअप के लिए 20 रुपए प्रति जीबी का भुगतान करना होगा।

ऑटो-गैजेट की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story