OnePlus जल्द ही भारत में अपना नया टीवी करेगा लॉन्च, जानें कहां से होगी सेल
भारत के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी तक लॉन्च हो रहे है, इसके साथ ही चीन की स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने स्मार्ट टीवी लॉन्च किए थे।

भारत के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी तक लॉन्च हो रहे है, इसके साथ ही चीन की स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने स्मार्ट टीवी लॉन्च किए थे, जिसमें शाओमी ने अपने टीवी ग्राहकों के आगे पेश किए है।
इस कड़ी में एक और स्मार्टफोन निर्मता कंपनी OnePlus अपना स्मार्ट टीवी लॉन्च कर सकता है। इसके साथ ही कंपनी के सीईओ ने पिट लाउ ने इसकी जानकारी दी थी।
WhatsApp जल्द ही डार्क मोड को ऐंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए करेगा लॉन्च, जानें सब कुछ
रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus अगल साल मई के अंत तक अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर सकता है। लेकिन अब तक कंपनी ने इस टीवी के लॉन्च की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
यह भी खबर मिली है कि OnePlus अपने टीवी की सेल भारत की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया पर होगी। भारत में वनप्लस और अमेजन की साझेदारी के पूरे चार साल हो चुके है। इसके साथ ही वनप्लस टीवी की सेल अमेजन पर होगी इसकी जानकारी कंपनी के सीनियर वाइस प्रसिडेंट अमित अग्रवाल ने दी है।
भारतीय टीवी बाजार में वनप्लस को शाओमी से कड़ी टक्कर मिल सकती है। इसके साथ ही शाओमी ने टीवी बाजार में पहले अपनी धाक जमा रखी है। कंपनी ने स्मार्ट टीवी की शुरुआत की कीमत 13,999 रुपए रखी है और अधिकतम दाम 49,999 रुपए रखी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- OnePlus Smart TV OnePlus India oneplus tv smart tv oneplus smart tv oneplus tv price oneplus 6t oneplus 6 oneplus 6t price oneplus 6t amazon quiz answers smart tv 32 inch smart tv price smart tv features smart tv 42 inch smart tv 40 inch smart tv 55 inch smart tv samsung smart tv app Technology News in Hindi Tech Diary News in Hindi Tech Diary Hindi News Technology Gadget News India News वनप्लस स्मार्ट टीवी वनप्सल इंडिया स्मार्ट �