ग्राहकों के लिए खुशखबरी, Oneplus 6T स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू, जल्द हो सकता हैं लॉन्च
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oneplus जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Oneplus 6T लॉन्च करने वाला हैं। इसके साथ ही वनप्लस के इस फोन की प्रीबुकिंग देश की दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oneplus जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Oneplus 6T लॉन्च करने वाला हैं। इसके साथ ही वनप्लस के इस फोन की प्रीबुकिंग देश की दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।
इस प्री-बुकिंग की जानकारी एक निजी वेबसाइट के हवाले से खबर मिली है। अगर ग्राहक इस फोन की पेमेंट अमेजन पे से करते हैं तो, उन्हें 500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।
ये भी पढ़े: Facebook Messenger को जल्द मिलेगा वॉयस कमांड ऐप, यूजर्स को होगा बहुत फायदा, जानें इसके बारे में
वनप्लस 6टी को लेकर 7 अक्टूबर यानी कल वनप्लस इंडिया ने ट्वीट में कहा था कि वे जल्द ही रोमांचक ऐलान करने वाले हैं। लेकिन इस ट्वीट के रिप्लाई में एक यूजर ने प्री-बुकिंग का स्क्रीनशॉट शेयर कर दिया था।
वहीं यह स्क्रीनशॉट अमेजन के ऐप का था। इस घटना के बाद ही वनप्लस 6T की प्री-बुकिंग ‘Today’s Deals’ सेक्शन में देखी गई थी उसे अमेजन ने हटा दिया हैं।
इसके साथ ही कंपनी इस फोन को 17 अक्टूबर को लॉन्च करने वाला हैं और वहीं इस फोन की सेल अमेजन इंडिया पर शुरू की जाएगी। कंपनी ने इस फोन में कंपनी ने 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 हो सकता हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में स्नैपडैगन 845 प्रोसेसर के साथ 3700 एमएएच की बैटरी दे सकती हैं।
ये भी पढ़े: अगर करना हैं Aadhaar से Paytm अकाउंट को डी-लिंक, बस आख बंद करके फॉलो करे आसान स्टेप्स
बता दें कि अमेजन की 10 अक्टूबर को ग्रेट इंडियन सेल शुरू होने जा रही हैं। इस सेल में ग्राहक वनप्लस 6 को सिर्फ 29,999 रुपए में खरीद सकते हैं, लेकिन इस फोन की असली कीमत 34,999 रुपए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Amazon Oneplus 6T Oneplus Smartphones Prebooking Start Oneplus 6T Amazon Amazon Sale Amazon Great Indian Sale amazon prime video amazon prime amazon mobile amazon.in oneplus 6t release date oneplus 6t pre order oneplus 6t price Technology Gadget News India News अमेजन वनप्लस 6टी स्मार्टफोन्स प्री-बुक