Facebook Messenger ऐप के यूजर्स अब बिना टाइप करें कर पाएंगे चैटिंग, जल्द नया फीचर होगा लॉन्च
दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook अपने चैटिंग ऐप Messenger के लिए नया फीचर लाने की तैयारी कर रही हैं। इसके साथ ही अब Messenger के यूजर्स आसानी से बिना टाइपिंग किए ही मेसेज भेज सकते हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 8 Oct 2018 1:06 PM GMT
दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook अपने चैटिंग ऐप Messenger के लिए नया फीचर लाने की तैयारी कर रही हैं। इसके साथ ही अब Messenger के यूजर्स आसानी से बिना टाइपिंग किए ही मेसेज भेज सकते हैं। वहीं इस फीचर की मदद से यूजर्स को भी बहुत फायदा होगा और साथ ही टाइपिंग करने में भी आसानी होगी।
एक निजी रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक जल्द ही इस फीचर को लॉन्च कर सकता हैं और इस फीचर की मदद से लोग बोल कर अपने मेसेज को लिख सकेंगे। इतना ही नहीं इसके जरिए यूजर्स रिमांइडर भी सेट कर पाएंगे।
इसके साथ ही फेसबुक मैसेंजर के प्रवक्ता ने कहा हैं कि फेसबुक वॉयस कमांड मोड की की टेस्टिंग कर रहा है। प्रवक्ता ने आगे कहा हैं कि हम अक्सर कर्मचारियों के बीच मैसेंजर को लेकर नए अनुभव करते हैं। मगर अभी इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बता सकता हूं।
इस नए फीचर की मदद से यूजर्स को हैंड्स फ्री भी सेवा मिलेगी। इसके साथ ही यह भी माना जा रहा हैं कि यह फीचर फेसबुक के आने वाले पोर्टल वीडियो का भी एक हिस्सा हो सकता हैं।
ये भी पढ़े: हॉन्ग-कॉन्ग की एक मार्केट में Google Pixel 3 लॉन्च से पहले पाया गया, जानें स्पेसिफिकेशन्स
बता दें कि फेसबुक का यह मैसेंजर ऐप बाकि अन्य मेसेंजिंग ऐप्स से अलग दिखाना चाहता हैं। इसके साथ ही इस समय मैसेंजर ऐप के यूजर्स करीब 130 करोड़ यूजर्स एक्टिव हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Facebook Messenger Facebook Facebook Messenger Chat Voice Command Feature Facebook Messenger Update Facebook Updates facebook messenger download facebook messenger app facebook messenger app facebook lite Technology Gadget News India News फेसबुक मैसेंजर फेसबुक चैट ऐप गैजेट खबर टेक गाइड वॉयस कमांड मो
Next Story