Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Mobiistar X1 Notch स्मार्टफोन पर से उठा पर्दा, खास फीचर्स से हैं लैस, जानें कीमत से लेकर फीचर तक

वियतनाम की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Mobiistar ने भारत में अपने नए फोन Mobiistar X1 पर से पर्दा उठा दिया है। वहीं इस फोन का पूरा नाम Mobiistar X1 Notch है।

Mobiistar X1 Notch स्मार्टफोन पर से उठा पर्दा, खास फीचर्स से हैं लैस, जानें कीमत से लेकर फीचर तक
X

वियतनाम की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Mobiistar ने भारत में अपने नए फोन Mobiistar X1 पर से पर्दा उठा दिया है। वहीं इस फोन का पूरा नाम Mobiistar X1 Notch है और कंपनी ने इस फोन कई खास फीचर दिए है।

कंपनी ने इस फोन के दो वेरियंट को लॉन्च किया है, जिसमें 2 जीबी रैम के साथ 3 जीबी रैम शामिल है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में ग्रेडिएंट शाइन, मिडनाइट ब्लैक और सैफायर ब्लू कलर में पेश किया है।

BSNL ने 1,312 रुपए का रिचार्ज पैक किया लॉन्च, 365 दिन की होगी समय सीमा

Mobiistar X1 Notch की कीमत

मोबिस्टार ने इस फोन के पहले वेरियंट की कीमत 8,499 रुपए रखी है, जिसमें 2 जीबी के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल है। दूसरे वेरियंट की बात करें तो कंपनी ने इस फोन की कीमत 9,499 रुपए रखी है, जिसमें 3 जीबी के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल है। वहीं टेलीकॉम कंपनी जियो इस फोन की खरीद पर ग्राहक को 2,200 रुपए का कैशबैक दे रही है। साथ ही कंपनी ग्राहकों को एड-फ्री एचडी म्यूजिक के लिए गाना ऐप की फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।

Mobiistar X1 Notch की स्पेसिफिकेशन

1. कंपनी ने इस फोन में 2.5 डी क्वार्ड ग्लास के साथ 5.7 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है।

2. इतना ही नहीं इस फोन में दोनों ही सिम 4जी वोल्ट पर ही काम करती है।

3. कंपनी ने इस फोन में फिंगरप्रिंट के साथ फेस अनलॉक फीचर भी दिया है। साथ ही मीडियाटेक हिलियो ए22 का प्रोसेसर भी दिया है।

4. इस फोन में डुअल रियर के साथ डुअल फ्रंट कैमरा दिया है, जिसमें फ्रंट में 13 मेगापिक्सल के दो कैमरे शामिल है।

Idea और Jio ने अपने सस्ते रेंज के पेश किए रिचार्ज प्लान, जानें इनके बारे में

5. कंपनी का यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करता है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 3020 एमएएच की बैटरी दी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story