Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

BSNL ने अपने यूजर्स के लिए पेश किया सबसे बेस्ट डेटा प्लान, मिलेगी 365 दिन की वैधता

देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए अब तक का सबसे बेस्ट प्रीपेड प्लान को ऑफर किया है, जिसकी कीमत 1,312 रुपए है।

BSNL ने अपने यूजर्स के लिए पेश किया सबसे बेस्ट डेटा प्लान, मिलेगी 365 दिन की वैधता
X

देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए अब तक का सबसे बेस्ट प्रीपेड प्लान को ऑफर किया है, जिसकी कीमत 1,312 रुपए है। BSNL अपने इस प्लान से देश की दिग्गज गैर सरकारी टेलीकॉम कंपनी Jio, Airtel और Idea को कड़ी टक्कर दे सकता है।

कंपनी अपने रिचार्ज पैक के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 5 जीबी डेटा दे रही है। बीएसएनएल का यह प्लान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सर्किल में लॉन्च कर दिया है और इस प्लान की वैधता एक साल की है।

Flipkart Asus Days Sale: Asus के Zenfone 5Z पर मिल रहा है बिग डिस्काउंट, ऐसे उठाएं लाभ

इसके साथ ही BSNL ने 1,699 रुपए और दूसरा 2,099 रुपए के प्लान को पेश किया है। वहीं इस प्लान के जरिए बीएसएनएल जियो के डेटा प्लान को टक्कर दे सकता है।

BSNL के इस प्लान में यूजर्स दिल्ली और मुंबई को छोड़कर देश के किसी भी हिस्से में अनलिमिटेड कॉल की सुविधा का फायदा उठा सकते है। वहीं बीएसएनएल के यूजर्स पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन को भी चुन सकते है।

यूजर्स को इस प्लान को रिचार्ज करवाने पर 500 रुपए, 2,000 रुपए, 1,500 रुपए, 2,200 रुपए और 2,500 रुपए का फुल टॉक टाइम का फायदा नहीं मिलेगा।

Idea और Jio ने अपने सस्ते रेंज के पेश किए रिचार्ज प्लान, जानें इनके बारे में

BSNL का यह प्लान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 6 अप्रैल तक ही रहेगा। इसके साथ ही बीएसएनएल ने हाल ही के दिनों में कई ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए थे, जिसमें 1,495 रुपए शामिल है।

इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को 10एमबीपीएस स्पीड के साथ 25 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही लिमिट खत्म होने पर स्पीड घटकर 2एमबीपीएस रह जाएगी। बता दें कि यह प्लान अंडमान-निकोबार को छोड़कर पूरे भारत में लोगों के लिए उपलब्ध है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story