Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

महिंद्रा ने लॉन्च की Jawa और Jawa 42, Royal Enfield से सीधी टक्कर, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में आए दिन एक से बड़कर एक बाइक्स लॉन्च होती है रहती है, साथ ही बाइक निर्मता कंपनियां भी लोगों को ध्यान में रखकर इन बाइक्स को पेश करती है और साथ ही अपनी पुरानी बाइक्स को अपडेट भी करती है।

महिंद्रा ने लॉन्च की Jawa और Jawa 42, Royal Enfield से सीधी टक्कर, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
X

भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में आए दिन एक से बड़कर एक बाइक्स लॉन्च होती है रहती है, साथ ही बाइक निर्मता कंपनियां भी लोगों को ध्यान में रखकर इन बाइक्स को पेश करती है और साथ ही अपनी पुरानी बाइक्स को अपडेट भी करती है।

इस कड़ी में 25 साल बाद Java Motorcycles भारतीय सड़को पर लौट रही है। इसके साथ ही महिंद्रा मोटो कॉप ने Java और Java 42 बाइक्स पर से पर्दा उठा दिया है।

ये भी पढ़े: ऐसे करें Whatsapp और Facebook की वीडियो कॉल को रिकॉर्ड, जानें स्टेप्स

महिंद्रा ने जावा और जावा 42 को लेकर कहा हैं कि यह बाइक्स एकदम ही खास है और साथ प्रदर्शन, क्षमता के साथ गुणवत्ता के हिसाब से एकदम बैलेंस है। कंपनी ने आगे कहा हैं कि इन बाइक्स में 293 सीसी लिक्विड कूल्ड सिलेंडर इंजन है। इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक को क्लासिक लुक दिया है।

अगर इन बाइक्स की कीमत की बात करें तो कंपनी ने जावा की कीमत 1.64 लाख और जावा 42 की कीमत 1.55 लाख रुपए रखी है। साथ ही ग्राहकों के लिए इन बाइक्स की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

इसके साथ ही कंपनी ने जावा पेराक को भी पेश करने की बात कहीं है, जिसमें 334 सीसी, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, डीओएचसी इंजन दिया है। जो कि 30 बीएचपी की ताकत के साथ 31 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

वहीं इस बाइक की कीमत 1.89 लाख रुपए है और इस बाइक के लिए कब बुकिंग ओपन की जाएंगी इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।

महींद्रा ग्रुप के चैयरमैन आनंद महींद्रा ने कहा हैं कि हमारे लिए बहुत गर्व की बात हैं कि हमने इस बेहतरीन बाइक दोबारा बनाया है। जावा एक आईकोनिक ब्रैंड और साथ ही यह बाइक लोगों को बीच बहुत मश्हूर है।

ये भी पढ़े: ऐसे करें बिना इंटरनेट के ऐप्स को डाउनलोड, जानें पूरा तरीका

बता दें कि यह भी माना जा रहा हैं कि जावा की यह बाइक्स रॉयल एनफ्लिड की बाइक्स को कड़ी टक्कर दे सकती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story