अब बिना इंटरनेट के एंड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं App, तो अपनाएं ये खास टिप्स
Google ने जब से अपने प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा ऐप्स को फ्री में डाउनलोड करने एक्सिस दिया है, तब से एंड्रॉयड यूजर्स कई सारे ऐप्स को डाउनलोड कर लेते है।

Google ने जब से अपने प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा ऐप्स को फ्री में डाउनलोड करने एक्सिस दिया है, तब से एंड्रॉयड यूजर्स कई सारे ऐप्स को डाउनलोड कर लेते है।
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि यूजर्स को अपने फोन में किसी ऐप की जरूरत होती है लेकिन बिना इंटरनेट की वजह से डाउनलोड नहीं कर पाते है। आज हम आपको ऐसी जानकारी देने वाले है, जिसकी मदद से यूजर्स बिना इंटरनेट के भी ऐप्स डाउनलोड कर पाएंगे। आइए जानते है इसके बारे में......
ये भी पढ़े: 4G स्पेट्रम में देरी और नई टावर पॉलिसी से बीएसएनएल हो जाएगा बरबाद..?
अगर यूजर्स को भी बिना इंटरनेट के ऐप्स डाउनलोड करने हैं, तो उन्हें सबसे पहले App Backup & Restore ऐप को डाउनलोड करना होगा। इस ऐप की मदद से ही यूजर्स आगे चलकर बिना इंटरनेट के ही अपने फोन में ऐप को डाउनलोड कर पाएंगे। तो आइए जानते हैं आखिर इसका तरीका.....
1. सबसे पहले यूजर्स को इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा। अब यूजर्स को ऐप को ओपन करना होगा और उसमें Mobile Installed App पर टैप करना होगा, फिर Backup पर जाकर टैप करके सेव करना होगा।
2. यूजर्स जब अपना बैकअप सेव कर ले, तो इसके बाद ऐप के राइट साइड में ऊपर की ओर तीन डॉट पर टैप करना होगा। इतना करने के बाद यूजर्स को सेटिंग के ऑप्शन में जाना होगा।
अब Max version to Keep Option को Open पर टैप करना होगा। उसके बाद नीचे दिख रहे बैकअप के बटन पर फिर टैप करना होगा।
ये भी पढ़े: Micro GPS सिम की मदद से बाइक और कार को कर सकते है ट्रैस, जानें पूरा प्रोसेस
3. यह सब करने के बाद यूजर्स के फोन से कोई सा ऐप डिलीट हो जाता है या फिर अनइंस्टॉल हो जाता है, तो यूजर्स आसानी से उस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Apps Download Apps Without Internet Apps Download download apps jio phone download apps pc download apps vidmate download apps vidmate download apps mi tv download apps lock download apps windows 10 Tech Tips Technology Gadget News India News ऐप्स डाउनलोड ऐप्स विदआउट इंटरनेट ऐप्स डाउनलोड टेक टिप्स टेक्नोलॉजी खबर ताजा खबर गैजेट खबर भारत खबर ले