4G स्पेट्रम में देरी और नई टावर पॉलिसी से बीएसएनएल हो जाएगा बरबाद..?
ऑल यूनियंस एंड एसोसिएशंस ऑफ बीएसएनएल के आव्हान पर बुधवार को देशभर में रैलियां निकाल कर अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर केंद्र और बीएसएनएल प्रबंधन सिर्फ निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने में लगा रहा तो 30 नवंबर से देशव्यापी हड़ताल शुरु हो जाएगी।

ऑल यूनियंस एंड एसोसिएशंस ऑफ बीएसएनएल के आव्हान पर बुधवार को देशभर में रैलियां निकाल कर अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर केंद्र और बीएसएनएल प्रबंधन सिर्फ निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने में लगा रहा तो 30 नवंबर से देशव्यापी हड़ताल शुरु हो जाएगी।
ये भी पढ़े: Reliance Jio एक बार फिर 4G चार्ट में टॉप पर, 22.3 एमबीपीएस की स्पीड के साथ रहा आगे
यूनियनों का कहना है कि बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम का आंवटन जानबूझकर नहीं किया जा रहा है, ताकि एक निजी कंपनी को फायदा पहुंचाया जा सके। इससे पहले भी नई टॉवर पॉलिसी बनाकर निजी कंपनी को सौंपने के बाद बीएसएनएल को अपने की टॉवरों का किराएदार बनाने की साजिश पर काम हो रहा है।
बीएसएनएल के न्यू मार्केट स्थित जीएम ऑफिस परिसर में बुधवार दोपहर को कर्मचारियों अधिकारियों ने नारेबाजी करते रैली निकाली, क्योंकि जिला प्रशासन ने चुनावों के मद्देनजर धारा 144 लागू होने से रैली की अनुमति नहीं दी थी।
ऐसे में परिसर में ही यूनियनों की सभा हुई, जिसको संबोधित करते बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के सहसचिव महेश रायकवार ने कहा हैं कि ऑल यूनियंस एंड एसोसिएशंस ऑफ बीएसएनएल की ओर से देशभर में रैलियां निकालकर बीएसएनएल को एक निजी कंपनी को सौंपने की साजिशों का खुलासा किया गया है।
इस अवसर पर सलामत अली, महेश्महिमा यादव, राशिद अली, नीता दत्ता, ओमशंकर श्रीवास्तव, संगीता सक्सेना, उषा पंचोली, मंगला रेड्डी, वर्षा रेगे, शशि श्रीवास्तव, चारुशीला, राजू रायकवार, कमलेश, ओमप्रकाश दायमा, सुषमा ठाकरे, आशा श्रीवास्तव, जमीर खान, गणेश खरे, एफएनटीओ के आसिफ खान ने केंद्र की कर्मचारी विरोधी नीतियों की आलोचना की है।
इन मांगों के लिए निकाली गई रैली
1. 4जी स्पेक्ट्रम का आवंटन बीएसएनएल को किया जाए।
2. सरकार बीएसएनएल को बचाने के लिए कर्ज/गारंटी दे।
3. वेज रिवीजन के साथ ही पेंशन रिवीजन भी किया जाए।
4. डायरेक्ट रीक्रूट कर्मियों को सुपरएन्युशन का लाभ मिले।
ये भी पढ़े: IRCTC का कन्फर्म टिकट पर इस तरीके से बदले नाम, जानें पूरा प्रोसेस
5. मूल वेतन पर आधारित पेंशन कांट्रीब्यूशन का लाभ मिले।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- 4G Spectrum Tower Policy BSNL BSNL Users BSNL Ruined 4g spectrum range 4g spectrum auction 4g spectrum bsnl 4g spectrum lawyer 4g spectrum band in india bsnl customer care bsnl recharge bsnl portal bsnl customer care number bsnl complaint number Tech Guide Technology Telecom News India News 4जी स्पैक्टरम टावर पॉलिसी बीएसएनएल बीएसएनएल यूजर्स बीएसएनएल 4जी प्लान्स गैजेट खबर �