Whatsapp और Facebook की वीडियो कॉल को करना है रिकॉर्ड, तो अपनाएं ये आसाना तरीका
ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है, साथ ही इन फोन्स से अपने परिजनों और दोस्तों से वीडियो कॉल भी करते है। लेकिन कॉल खत्म हो जाने के बाद ही तुरंत वीडियो कॉल भी खत्म हो जाती है।

ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है, साथ ही इन फोन्स से अपने परिजनों और दोस्तों से वीडियो कॉल भी करते है। लेकिन कॉल खत्म हो जाने के बाद ही तुरंत वीडियो कॉल भी खत्म हो जाती है। आज हम आपको ऐसी जानकारी देने वाले है, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से वीडियो कॉल को रिकॉर्ड करते है।
ये भी पढ़े: Google ने Doddle बनाकर इंसान की उपलब्धि को किया सेलिब्रेट, इस दिन पहली बार धरती से बाहर भेजा था पहला मैसेज
ऐसे करें वीडियो कॉल रिकॉर्ड
1. सबसे पहले यूजर्स को अगर वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से गूगल DU Recorder को डाउनलोड करना होगा।
2. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद यूजर्स की स्क्रीन पर एक पॉप अप दिखाई देगा, जिसपर टैप करना होगा।
3. इसके बाद ही यूजर्स को स्क्रीन रिकॉर्ड और पॉज करने का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऐप की मदद से आप आसानी से वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है।
DU Recorder ऐप स्क्रीन रिकॉर्ड करने का काम करता है। इसके साथ ही यूजर्स आसानी से फेसबुक के मैसेजंर की कॉल्स को भी रिकॉर्ड कर सकते है।
ये भी पढ़े: ऐसे करें बिना इंटरनेट के ऐप्स को डाउनलोड, जानें पूरा तरीका
बता दें कि इस ऐप को यूजर्स AZ Screen Recorder के जरिए रिकॉर्ड कर सकते है। इस ऐप की मदद से यूजर्स आसानी से रिकॉर्ड कर सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Whatsapp Facebook Video Call record video calls on whatsapp Facebook Messenger Facebook video call Whatsapp video call whatsapp web whatsapp dp whatsapp android whatsapp download whatsapp app whatsapp stickers facebook video calling app facebook video calling software facebook video call history facebook video call screenshot Tech Tips Technology Gadget News India News व्हॉट्सएप फेसबुक वीडियो कॉल रिकॉर्ड वीडियो कॉल टेक ट