Instagram अपने यूजर्स के प्रोफाइल में करेगा बड़ा बदलाव, जानें क्या हो सकता है खास
दुनिया की दिग्गज फोटो शेयरिंग ऐप Instagram अपने यूजर्स आने वाले वीक में कई बड़े बदलाव करने की तैयारी कर रही है। बुधवार को इंस्टाग्राम ने अपने एक ब्लॉग पर जारी कर इसकी जानकारी दी है।

दुनिया की दिग्गज फोटो शेयरिंग ऐप Instagram अपने यूजर्स आने वाले वीक में कई बड़े बदलाव करने की तैयारी कर रही है। बुधवार को इंस्टाग्राम ने अपने एक ब्लॉग पर जारी कर इसकी जानकारी दी है।
ये भी पढ़े: BSNL ने 78 रुपए का प्रीपेड प्लान किया पेश, मिलेगा 2GB डेटा
कंपनी के इस बदलाव से इंस्टाग्राम के यूजर्स अपने दोस्तों के साथ परिजनों से और भी बेहतर तरीके से कनेक्ट कर पाएंगे। कंपनी बदलावों में यूजर्स के प्रोफाइल को रीस्टाइल करेगी और मौजूदा आइकन्स, बटन्स के साथ टैब्स को बेहतर बनाएगी।
इंस्टाग्राम ने कहा है कि वह यूजर्स के कंटेंट के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं करेगी, साथ ही यूजर के प्रोफाइल पर शेयर किए गए फोटोज और विडियोज पहले की तरह मौजूद रहेंगी।
इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग पोस्ट में आगे कहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में यूजर्स अपनी प्रोफाइल में टॉप पर कुछ खास बदलाव देख पाएंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि हम आपके इंस्टाग्राम एक्सपीरियंस को बेहतर बना पाएं।
ये भी पढ़े: Asus का गेमिंग फोन Asus ROG और जेन फोन 5जेड जल्द होगा लॉन्च, जानें खासियत
बता दें कि इंस्टाग्राम ने हाल ही के दिनों में फर्जी फॉलोअर्स और स्पैमर्स को रोकने के लिए अहम कदम उठाए है। आज के समय में सोशल मीडिया पर कंपनियां अपने ऐप्स और वेबसाइट की सुरक्षा के साथ उसकी बेहतरी के लिए कड़े प्रयास कर रही हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Instagram Instagram Users Instagram Users Profiles Photo Sharing App Instagram profile changes in instagram WhatsApp instagram log in instagram captions instagram apk instagram followers free instagram app instagram download instagram logo instagram followers instagram owner instagram auto liker Technology Gadget News India News इंस्टाग्राम इंस्टाग्राम यूजर्स इंस्टाग्राम प्रोफाइल शेयरिंग ऐप्स