BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, लॉन्च हुआ सस्ता प्रीपेड प्लान, रोज मिलेगा 2GB Free डेटा
देश की टेलीकॉम कंपनियों के बीच डेटा वॉर चल रही है, इसकी वजह से सभी कंपनियां अपने सबसे सस्ते डेटा प्लान्स को लॉन्च कर रही है।

देश की टेलीकॉम कंपनियों के बीच डेटा वॉर चल रही है, इसकी वजह से सभी कंपनियां अपने सबसे सस्ते डेटा प्लान्स को लॉन्च कर रही है। साथ ही अपने पुराने डेटा प्लान्स को अपडेट कर रही है। इस कड़ी में BSNL ने STV COMBO78 के नाम से प्लान पेश किया है।
वहीं यह प्लान जियो के डेटा प्लान से भी सस्ता है। इस प्लान के तहत यूजर्स को बहुत फायदा होने वाला है और वहीं दूसरी तरफ एयरटेल और आइडिया ने मिनिमम रिचार्ज प्लान लॉन्च किए है। जानते है इसके बारे में.......
ये भी पढ़े: Asus का गेमिंग फोन Asus ROG और जेन फोन 5जेड जल्द होगा लॉन्च, जानें खासियत
BSNL STV COMBO78
बीएसएनएल ने इस प्लान को 20 सर्कल्स में लॉन्च किया है और इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को फायदा देने की कोशिश कर रही है। इस प्लान के तहत यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा दिया जाएगा और इस प्लान की समय सीमा 10 दिनों की है।
वहीं कंपनी यूजर्स को कुल 20 जीबी डेटा दे रही है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी दे रही है। साथ ही दिल्ली और मुंबई के सर्कल्स में भी कंपनी कॉल्स की सुविधा दे रही है।
बता दें कि बीएसएनएल का यह प्लान जियो के कई डेटा प्लान्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। यह भी माना जा रहा है कि यह प्लान जियो के 198 रुपए के डेटा प्लान को कड़ी टक्कर दे सकता है।
ये भी पढ़े: Airtel और Vodafone जल्द बंद कर सकते है फ्री इनकमिंग सर्विस, जानें वजह
जियो के इस प्लान के तहत जियो यूजर्स को 2 जीबी डेटा फ्री दे रही है। इसके साथ ही इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा के साथ 100 एसएमएस फ्री भी मिल रहे है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- BSNL Prepaid Plans Telecom Compaines Data War 2 GB Free Data BSNL STV COMBO78 Cheapest Data Plans data plan best data plan BSNL Users Reliance Jio Jio bsnl customer care bsnl bill payment bsnl portal bsnl recharge bsnl customer care number bsnl login bsnl bill view bsnl app bsnl account reliance jio recharge reliance jio gigafiber reliance jio phone reliance jio recruitment reliance jio share price reliance jio customer care Technology Telecom News India News बीएसएनएल प्रीपेड �