Huawei भारत में अपना दमदार स्मार्टफोन Huawei Y9 (2019) को जल्द करेगा लॉन्च, जानें इसके फीचर्स
नया साल शुरू हो चुका है, इसके साथ ही देश की सभी स्मार्टफोन निर्मता कंपनियां अपने नए फोन्स को लॉन्च करने को तैयार है। इसके कड़ी में चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Huawei भारत में अपना नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

नया साल शुरू हो चुका है, इसके साथ ही देश की सभी स्मार्टफोन निर्मता कंपनियां अपने नए फोन्स को लॉन्च करने को तैयार है। इसके कड़ी में चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Huawei भारत में अपना नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
Reliance Jio / JioPhone 2 की बंपर सेल हुई शुरू, ऐसे करें खरीदारी
हुवावे 7 जनवरी को Huawei Y9 (2019) स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है और साथ ही इस फोन का टीजर अमेज़न पर भी पेश किया है। इसके लिए कंपनी ने सभी मीडिया कंपनियों को इनवाइट भी भेजा है। इससे पहले हुवावे ने अपना पुराना फोन अक्टूबर में लॉन्च किया था।
Huawei Y9 (2019) की स्पेसिफिकेशन
हुवावे अपने फोन Huawei Y9 (2019) में डुअल सिम सपोर्ट दे सकता है, साथ ही एंड्रॉयड ओरियो 8.1 के साथ EMUI 8.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह फोन काम करेगा।
हुवावे इस फोन में 6.5 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले दे सकता है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। कंपनी ने इस फोन में हाईसीलिकन किरिन 710 प्रोसेसर दिया है और साथ ही कंपनी ने इस फोन में 3 जीबी और 4 जीबी रैम वाले वेरियंट पेश कर सकता है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है।
Huawei Y9 (2019) का कैमरा
अगर हुवावे के स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो कंपनी इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर के साथ दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का शामिल हो सकता है,जिसका अपर्चर f/2.4 है।
वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में भी डुअल कैमरा सेटअप दे सकती है, जिसमें 16 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। इतना ही नहीं रियर और फ्रंट दोनों कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट दे सकती है।
अगर इनकमिंग कॉल को करना हैं शुरू, तो Airtel के स्मार्ट और सस्ते डेटा प्लान करवाएं रिचार्ज
Huawei Y9 (2019) की अन्य फीचर्स
कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, 4000mAh की बैटरी, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, वाई-फाई और 3.5एमएम का हेडफोन जैक दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Huawei Y9 2019 Huawei y9 huawei y9 2019 price huawei y9 2019 specifications huawei y9 price in india huawei y9 2019 price in india huawei y9 2019 price huawei y9 2018 huawei y9 2018 price in india huawei y9 review huawei y9 prime huawei y9 features huawei y9 2019 price in kuwait Technology News in Hindi Gadgets News in Hindi Gadgets Hindi News Technology Gadget News India News Haribhoomi Haribhoomi News 03 jan 2019 हुवावे वाई9 2019 हुवावे वाई9 2019 कीमत हु�