JioPhone 2 की सेल हूई शुरू, ग्राहकों के पास है सुनहरा मौका, ऐसे करें परचेज
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने यूजर्स के लिए एक बार फिर जियोफोन 2 (JioPhone 2) की सेल को शुरू कर दिया है। इसके साथ ही लोगों के पास रिलायंस जियो (Reliance Jio) के जियोफोन 2 (JioPhone 2) को खरीदने का सुनहरा मौका है और कंपनी जियोफोन 2 (JioPhone 2) पर कई खास ऑफर्स भी दे रही है। रिलायंस जियो ने जियोफोन 2 को 2018 में लॉन्च किया था।

Reliance Jio
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने यूजर्स के लिए एक बार फिर जियोफोन 2 (JioPhone 2) की सेल को शुरू कर दिया है। इसके साथ ही लोगों के पास रिलायंस जियो (Reliance Jio) के जियोफोन 2 (JioPhone 2) को खरीदने का सुनहरा मौका है और कंपनी जियोफोन 2 (JioPhone 2) पर कई खास ऑफर्स भी दे रही है। रिलायंस जियो ने जियोफोन 2 को 2018 में लॉन्च किया था।
जिन लोगों ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) जियोफोन 2 (JioPhone 2) को अब तक नहीं खरीदा है, उनके लिए यह फोन सिर्फ 2,999 रुपए में उपलब्ध है। इसके साथ ही ग्राहक रिलायंस जियो (Reliance Jio) के जियोफोन 2 को 49 रुपये 99 रुपये और 153 रुपये रिचार्ज करवाते है।
तो उन्हें अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेटा भी दिया जाएगा। इन प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की होगी।
अब Jio Phone और Jio Phone 2 पर लीजिए Whatsapp का मजा, बस ऐसे करें ये एक काम
Jiophone 2 के स्पेसिफिकेशन (Reliance Jio)
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने जियोफोन 2 (JioPhone 2) में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया है। इस फोन में कंपनी ने 512 एमबी रैम के साथ 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है और इसको एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह फोन केएआई पर काम करता है और इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया है। अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के रियर में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और फ्रंट में वीजीए कैमरा दिया है। जियो ने 2000 एमएएच की बैटरी दी है।
Reliance AGM 2018: तीन हजार से भी कम का है 4G जियोफोन 2, जानें इसके दमदार फीचर्स
अन्य फीचर्स (Reliance Jio)
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने जियोफोन 2 (JioPhone 2) में कनेक्टिविटी के लिहाज से इस फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, वाई-फाई, जीपीएस, एफएम, एनएफसी, VoLTE और VoWiFi जैसे फीचर्स दिए है। कंपनी ने इस फोन में लाउड स्पीकर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Reliance Jio JioPhone 2 JioPhone 2 Price JioPhone 2 Specifications JioPhone 2 Features JioPhone 2 Sale Jio.com reliance jio service centre delhi reliance jio center delhi reliance jio mobile reliance jio service centre reliance jio recharge reliance jio share price jio phone 2 apps download jio phone 2 amazon jio phone 2 apps jio phone 2 on amazon jio phone 2 501 jio phone 2 availability jio phone 2 android jio phone 2 all details jio phone 2 airtel sim jio phone 2 app jiophone 2 gsm arena Technology Gadge